seema haider kids viral vid

Video: श्रीकृष्ण भक्त बने सीमा हैदर के बच्चे, जल-भुन कर रह गए पाकिस्तान वाले

Seema Haider-Sachin Meena Viral Video: जब चार बच्चों की मां और पहले से शादीशुदा महिला सीमा हैदर अवैध तरीके से पाकिस्तान की सरहदों को लांघकर भारत आई तो जमकर हो हल्ला हुआ. कई लोगों ने उन्हें आतंकवादी संगठन का हिस्सा कह दिया तो किसी ने उन्हें पाकिस्तानी जासूस कह दिया. हिंदुस्तानी शख्स सचिन मीणा के प्यार में पागल सीमा हैदर ने ना तो समाज की परवाह की ना ही सरहदों की, वहीं भारत आने के बाद वह अपने चारों बच्चों के साथ सचिन मीणा के साथ जिंदगी गुजारने की जिद पर अड़ गई.

सीमा हैदर का कहना था कि अब मौत ही क्यों न आ जाए लेकिन वह पाकिस्तान तो लौटकर नहीं जाएंगी. इतना ही नहीं, भारत आने के बाद उन्होंने सारे हिंदू रीति-रिवाजों को अपना लिया है और वह पूरी तरह से सनातनी बन चुकी हैं. इतना ही नहीं, सचिन मीणा के साथ उन्होंने सात फेरे लेकर खुद से नफरत करने वालों का मुंह बंद कर दिया हालांकि उनके पीछे जांच पड़ताल अभी भी जारी है लेकिन उनका कहना है कि वह आजीवन भारत की जेल में गुजारना पसंद करेंगी लेकिन पाकिस्तान तो बिल्कुल नहीं जाएंगे.

बॉलीवुड नहीं, यह है उर्फी जावेद का सपना, बोली- यही बनना चाहती हूं

इन सब के बीच सोशल मीडिया पर आए दिन सीमा हैदर के एक से बढ़कर एक दमदार वीडियोज धमाल मचाते रहते हैं लेकिन आज आपको जो वीडियो दिखाएंगे, वह देखने के बाद जहां भारत के लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं है तो वहीं पाकिस्तानी लोग जल-भुन कर राख हुए जा रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा भी क्या है तो चलिए बताते हैं.

सीमा हैदर पूरी तरह से सनातनी हो चुकी
भारत आने के बाद सीमा हैदर पूरी तरह से सनातनी हो चुकी हैं. इसके बारे में तो सभी जानते हैं वरना केवल मांग में सिंदूर लगाती हैं. माथे पर बिंदी और हाथों में चूड़ियां पहनती हैं. सभी हिंदू तीज त्योहारों को बड़ी ही धूमधाम से मनाती हैं लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने हिंदुत्व का रंग अपने बच्चों पर भी चढ़ाना शुरू कर दिया है.

View this post on Instagram

A post shared by Seema Sachin10 (@seema.haider__)

राधे-राधे के बाद जय श्री राम भी बुलवाती
सीमा हैदर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सचिन मीणा और अपनी बच्ची के साथ नजर आ रही है. बच्ची देखने में बेहद ही प्यारी है और उसने माथे पर कुमकुम का टीका लगा रखा है. सीमा हैदर बच्ची को कैमरे के सामने लाकर उससे Hello बुलवाती हैं, उसका हाल पूछती हैं और फिर उसे सबको राधे-राधे कहने को कहती हैंं. इतना ही नहीं, वह अपनी बच्ची से राधे-राधे के बाद जय श्री राम भी बुलवाती हैं. इसके बाद अपने बच्चों की तारीफ करते हुए सीमा हैदर कहती है कि मेरे बच्चे मेरी जिंदगी हैं, मेरी जान हैं.

सीमा हैदर ने सचिन संग भोजपुरी गाने पर बनाई रील, Video देख दीवाने हुए UP-बिहार वाले

सनातनी लोगों में खुशी का माहौल
सीमा हैदर का यह वीडियो देखने के बाद सनातनी लोगों में खुशी का माहौल है. उनका कहना है कि वह उसे बहुत अच्छे संस्कार दे रही हैं तो वहीं कई लोगों ने अजीबोगरीब कमेंट किया है. एक शख्स ने लिखा – 20 साल बाद तो यह कलमा पढ़ेगी. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- सचिन भी तो तेरा बच्चा ही है ना. सीमा हैदर के राधे-राधे वाले इस वीडियो को 57 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वही कमेंट करने वालों की कोई कमी नहीं है. सीमा हैदर का यह अंदाज सनातनी लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Scroll to Top