Silver Hallmarking in India

Silver Hallmarking in India: 1 सितंबर 2025 से चांदी पर भी लागू हुआ नया नियम, जानें पहचान और फायदे

Silver Hallmarking in India: भारत सरकार ने 1 सितंबर 2025 से सोने की तरह चांदी की ज्वेलरी और सिल्वर आइटम्स पर भी हॉलमार्किंग (Silver Hallmarking) का नियम लागू कर दिया है. हालांकि अभी यह नियम अनिवार्य (Mandatory) नहीं है. यानी आप चाहें तो बिना हॉलमार्क वाली चांदी भी खरीद सकते हैं लेकिन यदि आप BIS हॉलमार्क और HUID कोड वाली चांदी खरीदते हैं, तो आपको शुद्धता की गारंटी मिलेगी और धोखाधड़ी से भी बचाव होगा.

सिल्वर हॉलमार्किंग की पहचान कैसे करें?
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) ने चांदी की शुद्धता के लिए 6 नए स्टैंडर्ड तय किए हैं- 800, 835, 900, 925, 970 और 990. इन ग्रेड्स का मतलब है कि चांदी में कितनी शुद्धता है.
990 ग्रेड – सबसे शुद्ध (99% शुद्ध चांदी)
925 ग्रेड – ज्यादातर सिल्वर ज्वेलरी और बर्तनों में यही इस्तेमाल होती है.

हर सिल्वर हॉलमार्क में ये 3 चीजें शामिल होंगी:
BIS का लोगो और साथ में ‘SILVER’ शब्द
प्योरिटी ग्रेड (800, 835, 900, 925, 970 या 990)
6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक HUID कोड (जिससे शुद्धता और असलियत की जांच हो सके)

हॉलमार्किंग क्यों है जरूरी?
धोखाधड़ी से सुरक्षा – कई दुकानदार शुद्ध चांदी के नाम पर मिलावटी चांदी बेचते हैं.
शुद्धता की गारंटी – HUID कोड से ग्राहक खुद चांदी की जांच कर सकते हैं.
निवेश में भरोसा – शुद्ध चांदी भविष्य में बेचते समय भी सही कीमत दिलाती है.
कानूनी सुरक्षा – BIS प्रमाणित चांदी होने से शिकायत की स्थिति में ग्राहक को न्याय मिल सकता है.

चांदी में मिलावट क्यों की जाती है?
चांदी काफी मुलायम धातु होती है. इसे मजबूत बनाने और आकार देने के लिए इसमें तांबा (Copper) और निकल (Nickel) जैसी धातुएं मिलाई जाती हैं. समस्या तब होती है जब दुकानदार इस मिलावट के बावजूद उसे 100% शुद्ध चांदी बताकर बेचते हैं. हॉलमार्किंग से यह फर्क साफ हो जाता है.

योगी सरकार का बड़ा फैसला, पैतृक संपत्ति के बंटवारे पर अब सिर्फ 10 हजार खर्च आएगा

ग्राहकों को कैसे होगा फायदा?
असली और नकली चांदी की पहचान आसान होगी
निवेश के लिए भरोसेमंद विकल्प मिलेगा
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से शुद्धता की जांच संभव
धोखाधड़ी की संभावना बहुत कम हो जाएगी

Silver Hallmarking का नियम चांदी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी राहत है. अब जब भी आप सिल्वर ज्वेलरी, बर्तन या सिक्के खरीदें, तो BIS Hallmark और 6-अंकों का HUID कोड जरूर चेक करें. इससे आपको शुद्धता की गारंटी और पैसों की सुरक्षा दोनों मिलेगी.

Scroll to Top