Tips to remove Bad smell fr

ठंड में बिना कपड़ों को धुले दूर होगी जैकेट-स्वेटर की बदबू, बड़ी असरदार हैं यह ट्रिक्स

Tips to Remove Bad Smell from Jacket and Sweater: जैसे सर्दियों के मौसम की शुरुआत होती है, वैसे ही लोग ठंड से बचाव करने के लिए अपने तरह-तरह के गर्म कपड़े निकाल लेते हैं. इनमें से सबसे ज्यादा निकाले जाते हैं तो वह हैं स्वेटर और जैकेट्स. सर्दियों के मौसम में खुद के शरीर को गर्म रखने के लिए लोग स्वेटर और जैकेट का इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कई बार इनमें से अजीब सी बदबू आना शुरू हो जाती है.

अब ठंड के मौसम में हर रोज इन्हें धुलना तो पॉसिबल होता नहीं है क्योंकि ना तो बहुत तेज हवा चलती है और ना ही धूप निकलती है. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो कि अपने बदबूदार स्वेटर- जैकेट परफ्यूम लगाकर काम चला लेते हैं. ऐसे में उनकी जैकेट और ज्यादा गंदी दिखने लगती है और बदबूदार भी हो जाती है. आज आपको कुछ ऐसी शानदार टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी सहायता से आप अपने मोटे स्वेटर और जैकेट की बदबू को मिनट में दूर कर सकते हैं.

5 मिनट में चमकाएं चांदी के गहने, पड़ोसन भी पूछेगी तरीका

तुरंत तह करके न रखें
मान लीजिए कि आपकी जैकेट और स्वेटर से भी अक्सर गंदी बदबू आने लगती है तो आपको यह तरीका जरूर आजमाना चाहिए क्योंकि इस तरीके को आजमाने से आप अपने ठंड के कपड़ों को स्मेल फ्री रख सकते हैं. इसके लिए आपको करना क्या है कि जब भी आप कभी अपना जैकेट या स्वेटर इस्तेमाल कर लें तो उसके बाद उसे तुरंत तह करके रखने की बजाय खुली हवा में टांग दें. इसके लिए आप हैंगर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर समय दिन का है तो यह तो आपके लिए और भी ज्यादा अच्छा है. आप अपने जैकेट या स्वेटर को कुछ देर के लिए धूप में फैला कर रख दें. ऐसा करने से आपके कपड़ों से आने वाली बदबू अपने आप ही दूर हो जाएगी.

बेकिंग सोडा की लें मदद
अगर आपकी जैकेट स्वेटर से भी बदबू आती है तो आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए. यह आपकी अच्छी मदद कर सकता है. दरअसल बेकिंग सोडा गंदी बदबू को अब्जॉर्ब करने में काफी असरदार माना जाता है. करना क्या है कि आपको रात के समय अपने गंदे जैकेट या स्वेटर पर हल्का सा बेकिंग सोडा छिड़क देना है. सुबह आपको ठीक तरह से झाड़ कर अपने जैकेट या स्वेटर का इस्तेमाल करना है. अगर हो सके तो आप अपने कपड़ों को थोड़ी सी धूप भी दिखा सकते हैं. ऐसा करने से आपके गर्म कपड़ों से आने वाली गंदी बदबू दूर हो जाएगी.

विनेगर भी है काफी मददगार
क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में रखा हुआ विनेगर यानी कि सिरका भी एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट है. विनेगर नेचुरल डिओडोरेंट की तरह काम करता है और जैकेट या स्वेटर की गंदी बदबू को भगाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए करना है आपको कि एक स्प्रे बोतल में सिरका और पानी के बराबर मात्रा में ले करके मिलाना है. इसके बाद आपको ठंड के कपड़ों पर स्प्रे कर देना है. फिर आपको अपने जैकेट स्वेटर को सूखने के लिए रख देना है. जब आपकी जैकेट सूख जाएगी तो यह पहले से बेहतर फ्रेश और अच्छी स्माइल करने लगेगी.

गली में ईंट और कंस्ट्रक्शन का सामान रख सकते हैं कि नहीं? पहले ही जान लें जुर्माना राशि

नींबू का छिलका भी है फायदेमंद
आपने देखा होगा कि जैसे ही नींबू इस्तेमाल हो जाता है. लोग उसके बचे हुए छिलकों को फेंक देते हैं लेकिन अगर हम आपसे कहें कि यह छिलके आपकी बहुत काम आ सकते हैं तो शायद ही आप यकीन मानें नींबू के छिलके फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल किया जा सकते हैं. इनमें सिट्रिक एसिड मौजूद होता है, जो की बैक्टीरिया को खत्म करता है और गांधी स्मेल को भी दूर करने में सहायता करता है. इसके लिए आपको एक सूती कपड़े में नींबू के छिलकों को बांधकर अपनी अलमारी में रख देना है. ऐसा करने से आपकी जैकेट और स्वेटर से बिना धूल ही अच्छी स्मेल आ सकती है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top