Best places in Maharashtra to visit in winter: समर वेकेशन के बारे में तो आपने खूब सुना होगा लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें सर्दियों के मौसम में घूमना खूब पसंद होता है. कुछ लोग तो सर्दियों के मौसम में भी हिल स्टेशन जाना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप भी कुछ ऐसे ही प्लान कर रहे हैं तो आपको महाराष्ट्र निकल जाना चाहिए.
खास करके जो कोई मुंबई में रहता है या फिर पुणे में रहता है और हिल स्टेशन घूमने की इच्छा रखता है तो उसके लिए महाराष्ट्र एक बहुत ही शानदार ऑप्शन है. यहां पर पन्हाला, अंबोली, महाबलेश्वर समेत कई हिल स्टेशन हैं, जो की पर्यटकों के दिल को भा जाते हैं और उनका दिल चुरा लेते हैं. नवंबर-दिसंबर के साथ-साथ आप बाकी महीना में भी यहां पर परिवार के साथ-साथ दोस्तों के साथ यहां घूमने का प्लान बना सकते हैं.
तुरंत Passport बनवाने के लिए जरूरी हैं ये डॉक्यूमेंट्स, जानें Apply करने के अन्य नियम

लोनावाला
इस जगह का नाम ज्यादातर लोगों ने फिल्मों के साथ-साथ सीरियल्स में सुना होगा. यह बहुत ही खूबसूरत जगह मानी जाती है. यहां पर कई जगह हैं, जहां पर एक्सप्लोर किया जा सकता है. लोनावला में पवना लेक, राजमाची किला, ड्यूक्स नोज, भुशी डैम, भाजा केव्स, पुणे वॉटरफॉल, तुंगरली झील, रायवुड पार्क, कैन्यन वैली, मैप्रो गार्डन, पावना झील, इमेजिका एडलैब्स, सुनील का सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम, रिवर्सिंग स्टेशन, विसापुर किला, शिरोटा झील समेत कई दमदार जगहें हैं. यहां पर आप ट्रैकिंग का आनंद भी उठा सकते हैं.

माथेरान
अगर आप महाराष्ट्र के माथेरान घूमने के लिए जा रहे हैं तो समझ ही आपकी ट्रिप यादगार होने वाली है. यहां पर कई सुंदर जगहें मौजूद हैं. इनमें से एक चार्लोट झील भी आती है. यह माथेरान के बीचों बीच जंगलों से गिरी हुई शांत झील है. अगर आपको नेचर के बीच रहना पसंद है तो यह बहुत ही सुंदर जगह है. साथ ही आप पैनोरमा पॉइंट भी जा सकते हैं. इसे सूर्योदय पॉइंट भी कहा जाता है. माथेरान में लुईसा पॉइंट भी बेहतरीन ऑप्शन है, जहां से आप खूबसूरत पहाड़ियों घाटियों का मनमोहक नजारा उठा सकते हैं.
गली में ईंट और कंस्ट्रक्शन का सामान रख सकते हैं कि नहीं? पहले ही जान लें जुर्माना राशि

तोरणमल हिल स्टेशन
यहां के तोरणमल हिल स्टेशन जरूर जाना चाहिए. इसके बिना आपकी महाराष्ट्र ट्रिप अधूरी मानी जाएगी. नांदुरबार जिले के सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला में स्थित स्टेशन की खूबसूरती अत्यंत मनमोहक है. शहर की चहल-पहल से दूर यह जगह बड़ी शांति प्रिय है और यहां पर जाने वाले लोगों को काफी सुकून मिलता है. इसे महाराष्ट्र की सबसे ठंडी जगह में से एक माना जाता है. परिवार-दोस्तों के साथ जाने के लिए जगह बहुत ही शानदार है. ट्रैकिंग का शौक रखने वाले लोग खड़की पॉइंट जा सकते हैं. यहां से आप तोरण देवी मंदिर, यशवंत मंदिर और गोरखनाथ मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं.