son murdered mother in jaip

वाई-फाई-सिलेंडर से शुरू झगड़ा मौत पर खत्म! राजस्थान में बेटे ने मां को मार डाला

Rajasthan Crime News: राजधानी जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से पिटाई कर उसकी जान ले ली. बताया जा रहा है कि मामूली वाई-फाई कनेक्शन को लेकर हुए विवाद ने इतना खौफनाक रूप ले लिया कि मां की मौत हो गई.

झगड़े से हत्या तक का सिलसिला
घटना सोमवार दोपहर करीब 2 बजे निवारू रोड स्थित अरुण विहार कॉलोनी में हुई. यहां रहने वाले नवीन सिंह का अपनी मां संतोष (51 वर्ष) से वाई-फाई कनेक्शन को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि नवीन ने डंडे से मां की बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी.

जब पत्नी संतोष को बचाने के लिए पति लक्ष्मण सिंह (सेना से रिटायर्ड) और बेटियां बीच-बचाव करने आईं, तो आरोपी बेटे ने उनकी भी परवाह नहीं की और लगातार मां पर हमला करता रहा. गुस्से में उसने मां के सिर पर डंडे से जोरदार वार किया और फिर उसका गला दबा दिया.

अस्पताल में दम तोड़ा
मारपीट के बाद संतोष बेहोश होकर गिर पड़ी. घबराए परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.

एफिल टॉवर से ताजमहल तक सब मिट्टी में! ‘अजमेर सेवन वंडर पार्क’ हुआ खत्म

आरोपी की पुरानी करतूतें भी आईं सामने
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी नवीन की शादी वर्ष 2020 में हुई थी, लेकिन मात्र छह महीने बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. पत्नी ने उस पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर रखा है, जो अभी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की अदालत में चल रहा है.

पुलिस की कार्रवाई
एडिशनल डीसीपी वेस्ट आलोक सिंघल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सभी एंगल से केस की जांच कर रही है. शुरुआती पूछताछ में यह भी सामने आया कि मां-बेटे के बीच गैस सिलेंडर बदलने को लेकर भी अक्सर विवाद होता रहता था.

Scroll to Top