nandi-ke-kaan-me-kaise-bole

नंदी के कान में इस तरह से बोलें अपनी मनोकामना, चंद दिनों में महादेव की होगी कृपा

How to Worship Nandiji: सावन का महीना देवों के देव महादेव का महीना कहा जाता है. शिव भक्तों के लिए यह काफी खास होता है. यह बात तो आपको पता ही है कि सावन के महीने को महादेव का सबसे प्रिय महीना कहा जाता है. इन दिनों शिवभक्त अपनी मनोकामना महादेव से मांगते हैं और महादेव केवल एक लोटे जलमात्र से प्रसन्न होकर भक्तों की हर दुख और परेशानी को दूर करते हैं.

ऐसे में आपने देखा होगा कि कई लोग शिव मंदिर में जाने के बाद वहां पर नंदी की मूर्ति से भी अपनी इच्छा जरूर मांगते हैं. हर शिव मंदिर में नंदी भगवान की मूर्ति होना बेहद अनिवार्य माना जाता है. शास्त्रों में भी इस बात का उल्लेख है कि भगवान शिव के गणों में से नंदी एक होते हैं. नंदी को भगवान शिव का परम भक्त कहा जाता है. महादेव के पास हमेशा नंदी महाराज विराजमान रहते हैं. जहां कहीं भी शिव मंदिर होता है, वहां पर द्वारपाल के तौर पर नंदी महाराज अवश्य विराजते हैं. कहते हैं कि जो लोग बिना नंदी की पूजा किए भगवान शिव की पूजा करते हैं और लोगों की पूजा अधूरी होती है.

नंदी महाराज के कान में कहने का होता है तरीका
आपने यह भी देखा होगा कि जब भी लोग शिव मंदिर में जाते हैं तो वहां पर लोग नंदी महाराज के कान में कुछ न कुछ अवश्य बोलते हैं. ऐसी मान्यता है कि जो लोग भी नंदी के कान में अपनी मनोकामना बोलते हैं, उनकी इच्छा भगवान शिव तक जरूर पहुंचती है और बहुत ही जल्द पूरी भी होती है लेकिन आजकल लोगों को ठीक से जानकारी नहीं होने के चलते लोग नंदी के कान में ठीक से नहीं बोलते हैं. इसके लिए लोगों को सही तरीका पता होना बेहद जरूरी होता है.

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप अपनी मनोकामना नंदी के कान में कैसे बोलें कि आपकी मनोकामना समय से पूर्ण हो जाए. आपको बता दें कि धर्म शास्त्रों में इस बात को बताया गया है कि अगर नंदी महाराज के कान में आप कुछ भी कहते हैं तो उसका एक सही तरीका होता है. अगर आप इस तरीके को अपनाते हैं तो आपकी इच्छा जल्द पूर्ण हो जाएगी.

रक्षाबंधन पर बहनों को दें ये गिफ्ट्स, खुशी से उछल पड़ेंगी

नंदी महाराज की पूजा बेहद जरूरी
जब भी आप कभी शिव मंदिर में जाएं तो वहां पर नंदी महाराज की पूजा जरूर करें क्योंकि नंदी महाराज की पूजा किए बिना अगर आप शिवलिंग की पूजा करते हैं तो इससे आपको पूजा का फल प्राप्त नहीं होता है.

Vastu Tips: पैसा-प्रमोशन-खुशियां सब दिलाएगा एलोवेरा का पौधा, यहां जानिए लगाने का सही तरीका

तपस्या में लीन रहते हैं महादेव
जब भी मंदिर में पूजा आरती कर लें, उसके बाद किसी से भी बातचीत ना करें. पूजा आदि करने के बाद आप अपनी इच्छा तुरंत भगवान नंदी के कान में बोल दें. ऐसा कहा जाता है कि भगवान शिव ने नंदी महाराज को वरदान दिया था कि जो कोई भी उनके कान में अपनी मनोकामना को कहेगा, उनकी इच्छा जरुर पूरी होगी. नंदी महाराज महादेव तक आपकी हर मनोकामना कम समय में पहुंचा देते हैं. शिवजी ज्यादा तपस्या में लीन रहते हैं और उनकी तपस्या में किसी भी तरह की कोई बाधा ना आए, इसके लिए लोग अपनी समस्या को नंदी के कान में बोल कर जाते हैं.

बहुत शुभ हैं सुबह के ये संकेत, पैसों से भरी रहेगी आपकी जेब

बाएं कान में मनोकामना कहना शुभ
जब भी आप नंदी जी से अपनी मनोकामना बोलें, हमेशा उनके बाएं कान में ही कहें. नंदी महाराज के बाएं कान में मनोकामना बोलने से वह जल्दी पूरी होती है. नंदी महाराज के कान में अपनी इच्छा बोलने के बाद अगर आप उनके सामने फल, पैसे, मिठाई आदि अर्पित करते हैं तो यह शुभ होता है.

दूसरों के लिए न हो अशुभ
हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि नंदी के कान में वही मनोकामना को कहें, जो किसी के लिए बुरी ना हो या फिर किसी के लिए अहितकारी ना हो. हमेशा अच्छी मनोकामना ही बोलें ताकि महादेव शीघ्र से शीघ्र आपकी इच्छा को पूरा करें.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

error: Content is protected !!
Scroll to Top