How to Disable Adult Videos on Instagram: आजकल जिसे देखो, वही मोबाइल फोन से इस्तेमाल करता है. सभी के फोन में तमाम तरह के सोशल मीडिया एप्स भी होते हैं. इनमें से इंस्टाग्राम भी आता है. आपने देखा होगा कि लोग रील्स देखने के दीवाने होते हैं. वहीं, जब बात बच्चों की हो तो वह भी कुछ कम नहीं होते हैं लेकिन कई बार आपने नोटिस किया होगा कि आपके ना चाहते हुए भी आपके इंस्टाग्राम की रील्स में कई बार गंदा कंटेंट आ जाता है यानी कि अगर आप अपना फोन की रील्स किसी के सामने खोलना चाहें तो खोल नहीं पाते हैं.
फिर वह चाहे आपके पैरेंट्स या फिर आपके बच्चे हों, इतना ही नहीं, अगर किसी के सामने आपके फोन की रील्स खुल भी जाए और ऐसे गंदे वीडियो आ जाएं तो आपको काफी झिझक महसूस होती है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर इस तरह के कंटेंट को कैसे रोका जा सकता है? अगर आप बार-बार इसकी रिपोर्ट करते हैं तो क्या आपको छुटकारा मिल जाएगा?
कहीं कोई और भी तो नहीं पढ़ रहा आपकी WhatsApp चैट, ऐसे चुटकियों में चलेगा पता
अगर नहीं तो परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है. आज आपकी मदद के लिए हम आपको इंस्टाग्राम की कुछ खास सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं. उनकी मदद से आप इस तरह के गंदे और एडल्ट वीडियोज-फोटोज से आसानी से छुटकारा पा सकेंगे.
अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम पर आए दिन आने वाले गंदे वीडियोज और फोटोज से परेशान हो चुके हैं तो आपको अपने अकाउंट पर जल्दी से यह सेटिंग कर लेनी चाहिए. खास बात तो यह है कि इसके लिए आपको बहुत ज्यादा कोई बड़ा काम नहीं करना है. नॉर्मल अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप को खोलना है और फिर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है.
जैसे ही प्रोफाइल आइकन पर आप क्लिक करेंगे. आपको राइट साइड में एक शो हो रही थ्री लाइन पर टैप करना है. इसके बाद आप थोड़ा सा नीचे की तरफ स्क्र\ल करेंगे तो आपको सजेस्टेड कंटेंट का ऑप्शन नजर आएगा. यहां पर आपको क्लिक करना है, जहां पर आपको कई तरह के ऑप्शन भी दिए जाएंगे. इनमें से सबसे आखिरी में Snooze Suggested posts in feed ऑप्शन नजर आएगा. इस ऑप्शन को आपको इनेबल कर देना है. फिर आपको सेंसिटिव कंटेंट के ऑप्शन पर क्लिक करके Less के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
यह सब करने के बाद अगर कभी आपके इंस्टाग्राम पर कोई भी सजेशन Reels नजर भी आएगी तो उसकी आखfरी में नोटिफिकेशन नजर आएगा. जिसपर इंस्टाग्राम आपसे सवाल करेगा, क्या आप ऐसा कंटेंट देखना चाहते हैं या फिर नहीं. ऐसे में आप इस तरह के कंटेंट पर आसानी से जो पर क्लिक कर दीजिए और अपने नापसंद रील्स से छुटकारा पा सकते हैं.
कहीं आपकी Selfie ही न बना दे कंगाल, न हों साइबर फ्रॉड का शिकार, ऐसे करें बचाव
कैसे बंद करें इंस्टाग्राम रीड रिसिप्ट्स
कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कि यह जानना चाहते हैं कि सामने वाले को पता चले कि उनका मैसेज पढ़ा गया है या फिर नजरअंदाज किया गया है. आप चाहे तो उसके लिए अपने इंस्टाग्राम पर सेटिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम पर सेटिंग ऑप्शन पर जाना है. यहां पर मैसेजेस और स्टोरी रिप्लाई सेक्शन पर क्लिक करना है. फिर आपको शो रीड रिसिप्ट के ऑप्शन को डिसेबल कर देना है.