Tech News: आजकल जिसे देखो, वही WhatsApp यूज करता है. हर किसी के फोन में WhatsApp जरूर होता है. दूसरी तरफ WhatsApp ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक और नया एडवांस फीचर लॉन्च किया. इसे लोग Meta AI के नाम से जानते हैं. यह कोई सिंपल फीचर नहीं है बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर बेस्ड एक स्मार्ट चैटबॉट है. यह आपकी WhatsApp चैट को और भी ज्यादा इंटरैक्टिव और इनफॉर्मेटिव बना देता है.
बहुत ही कम लोग होंगे, जिन्होंने WhatsApp पर नजर आने वाले नीले गोले का इस्तेमाल किया होगा. दरअसल Meta AI चैटबॉट आपके सवालों का तो जवाब देता ही है, वहीं, आपके रोजमर्रा के कामों में भी गाइडेंस देता है. ज्यादातर लोगों को WhatsApp पर नजर आने वाले इस नीले गोले के फायदे के बारे में पता ही नहीं है. ऐसे में आज आपको कुछ अहम जानकारी देंगे.
Tech Tips: लैपटॉप चलाने वाले जान लें बैटरी से जुड़ी जरूरी बातें
WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta AI ने इस ऑप्शन को खास तौर पर यूजर्स की सुविधा और जरूरत के मुताबिक बनाया है. इस फीचर की सहायता से आप WhatsApp पर ही आपने कई तरीके सवालों का जवाब पा सकते हैं और जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको हर समय गूगल पर जाने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल WhatsApp यूजर्स के लिए गेम चेंजर साबित हो रहा है और यह फीचर आपकी चैटिंग के अनुभव को पहले से और ज्यादा एडवांस बना रहा है.
बेहद फायदेमंद है यह फीचर
WhatsApp में दिखाई देने वाला यह नया फीचर नीले गोले जैसा है और यह लोगों के लिए काफी उपयोगी है. इस फीचर के माध्यम से आप न केवल कई भाषाओं को समझ सकते हैं बल्कि उसी भाषा में बातचीत करने की क्षमता भी रखते हैं. WhatsApp पर Meta AI का यह चैटबॉट यूजर्स को हर तरह की सहायता करता है. उनके सवालों का जवाब देता है और उनके सवालों से जुड़ी तस्वीरें भी उपलब्ध करवा देता है. यह फीचर यूजर्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. WhatsApp के इस फीचर के माध्यम से आप अपने काम को चुटकियों में कर सकते हैं. इतना ही नहीं, यह इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी अवेलेबल है. कई यूजर्स इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इस नए फीचर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
समय की होगी बचत
अगर आप WhatsApp चला रहे हैं तो इस ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप अपनी कोई भी जानकारी खोज सकते हैं. इसके लिए आपको अलग-अलग वेबसाइट पर जाने की कोई जरूरत नहीं होगी. आप डायरेक्ट WhatsApp ही इन सब भी सवालों के जवाब जान सकेंगे. इस आपका समय की तो बचत होगी ही, साथ ही आपको सटीक जानकारी भी मिलेगी.
बच्चों के स्मार्टफोन में नहीं होने चाहिए ये Adult Apps, देखते ही कर दें डिलीट
सवालों का जवाब भी फटाफट मिलेगा
अब आपके मन में यह सवाल होगा कि आखिर आप इस ऑप्शन का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं तो WhatsApp पर मौजूद Meta AI ऑप्शन का यूज करना काफी आसान है. इसके लिए आपको नई चैट शुरू करनी होगी और चैट बॉक्स में @ टाइप करना होगा. इसके बाद आप Meta AI से अपने किसी भी सवाल को पूछ सकते हैं. यह काफी आसान प्रक्रिया है और आपके सभी सवालों का जवाब भी फटाफट मिल जाएगा.