laptop battery saving tips

Tech Tips: लैपटॉप चलाने वाले जान लें बैटरी से जुड़ी जरूरी बातें

Tech Tips: लैपटॉप एक ऐसी चीज है, जो कि आजकल हर किसी की जरूरत बन चुका है. बिना लैपटॉप के तो लोगों का काम हो ही नहीं पाता है. फिर चाहे बच्चों को पढ़ाई करनी हो, किसी को कहीं का बिल पे करना हो या फिर ऑफिस का कोई काम करना हो, कई बार तो घंटों लैपटॉप चलाने की वजह से इसकी बैटरी भी कमजोर पड़ जाती है यानी कि जब भी कभी आप लैपटॉप को खोलकर बैठते हैं तो तुरंत आपको उसका चार्जर कनेक्ट करना पड़ जाता है,

अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आज आपको कुछ ऐसी बेहतरीन टिप्स बताएंगे, जिससे कि आप अपने लैपटॉप की बैटरी की इस समस्या से काफी हद तक छुटकारा पा सकते हैं और आपको राहत मिल सकती है-

बच्चों के स्मार्टफोन में नहीं होने चाहिए ये Adult Apps, देखते ही कर दें डिलीट

अगर आपको घंटे लैपटॉप पर काम करना पड़ता है तो ध्यान रखें कि इसकी ब्राइटनेस को फुल करके नहीं रखें. जब आप अपने लैपटॉप की ब्राइटनेस को फुल करके उसका इस्तेमाल करते हैं तो इससे बैटरी ज्यादा कंज्यूम होती है.

अगर आपके लैपटॉप की बैटरी बहुत जल्दी खत्म होती है तो आपको पावर और स्लीप सेटिंग्स को भी बदलते रहना चाहिए. ऐसा करने से बैटरी जल्दी खत्म नहीं होती है. इसके लिए आपको कंट्रोल पैनल में जाना है या फिर सेटिंग में जाकर के पावर और स्लीप सेटिंग्स में चेंज करने होते हैं.

बहुत ही कम लोगों के इस बारे में जानकारी है कि आप अपने लैपटॉप का बैटरी सेवर मोड ऑन करके भी इसकी खपत को काफी हद तक बचा सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग में बैटरी सेवर को ऑन करना होगा. साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि जैसे ही आप बैटरी सेवर ऑन करते हैं. वैसे ही कुछ चीज टेंपरेरी रूप से बंद हो जाती हैं, जो की बहुत ज्यादा पावर ले रही होती हैं.

कई बार देखा जाता है कि कुछ लोग अपने लैपटॉप का वाई-फाई या फिर ब्लूटूथ हर वक्त ऑन रखते हैं. क्या आप जानते हैं कि ऐसा करने से भी आपके लैपटॉप की बैटरी ज्यादा कंज्यूम होती है. ऐसे में अगर आपको इसकी जरूरत ना हो तो आप इन दोनों ही ऑप्शन को बंद कर सकते हैं और अपने बैटरी को बचा सकते हैं.

अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग अपने लैपटॉप पर काम करते समय तमाम तरह के फालतू टैब को भी खोल कर रखते हैं. यह ना तो इन एप्स को बंद करते हैं और प्रोग्राम्स को भी ऑन करके रखते हैं. ऐसे में आपको टास्क मैनेजर में जाकर के किसी प्रोग्राम को बंद कर देना चाहिए.

Facebook पेज पर तेजी से आएंगे लाइक और शेयर, जानिए कैसे?

कई बार देखा जाता है कि कुछ लोग काम करने में इतनी ज्यादा बिजी हो जाते हैं कि उनके लैपटॉप की बैटरी जीरो तक पहुंच जाती है लेकिन अगर आप अपने लैपटॉप की बैटरी की जिंदगी को लंबा करना चाहते हैं तो आपको कभी भी अपने लैपटॉप की बैटरी को जीरो प्रतिशत तक डिस्चार्ज नहीं होने देना है. जब भी कभी लैपटॉप में 20% भी बैटरी बचे तो तुरंत उसे चार्जिंग पर जरूर लगा दें.

error: Content is protected !!
Scroll to Top