Travel Tips: विदेशों में महिलाएं न पहनें ऐसे कपड़े, वरना हो सकती मुसीबत
female solo traveling tips

Travel Tips: विदेशों में महिलाएं न पहनें ऐसे कपड़े, वरना हो सकती मुसीबत

Travel Tips: घूमना-फिरना तो हर किसी को पसंद होता है. फिर वह चाहे पुरुष हो या फिर महिलाएं. कई बार तो लोग सोलो ट्रैवल करने के लिए ही विदेश में पहुंच जाती हैं. एक समय था, जब महिलाओं के लिए अकेले सफर करना सुरक्षित नहीं माना जाता था लेकिन अब समय बदल गया है. अब तो महिलाएं अकेले ही विदेश यात्रा पर पहुंच जाती हैं लेकिन इस दौरान उन्हें कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखना चाहिए.

अगर विदेश यात्रा के समय महिलाएं इन बातों का ध्यान नहीं रखती है तो उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल दुनिया में तमाम देश मौजूद हैं. हर देश की अपनी एक संस्कृति होती है और ड्रेसिंग सेंस को लेकर नियम भी होते हैं. कुछ कपड़े होते हैं, जो की एक देश में आम होते हैं लेकिन वही कपड़े दूसरे देश में सही नहीं माने जाते हैं.

Travel News: बारिश में एक बार जरूर घूमें जोधपुर की ये जगहें

अगर कोई भी महिला या फिर लड़की अकेले इंटरनेशनल ट्रैवल कर रही है तो उसे अपने कपड़ों का सिलेक्शन बहुत ही सोच-समझ कर करना चाहिए. नहीं तो उसके लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है. अकेले ट्रैवल के दौरान महिलाओं को किस तरह के कपड़ों को पहनने से बचना चाहिए. इसके बारे में आपको बताएंगे-

छोटे कपड़े
आप चाहे किसी भी देश में घूमने जा रही हों, वहां पर बहुत ज्यादा छोटे या फिर टाइट कपड़े न पहनें. यह सही नहीं माना जाता है. आप जिस भी देश में ट्रैवल करने जा रही हैं, वहां पर कपड़ों से जुड़े नियम को एक बार जरूर जान लें.

स्किन टाइट कपड़े
अगर आप विदेश में किसी भी धार्मिक स्थल पर जा रही है. फिर वह चाहे मंदिर हो, मस्जिद हो, चर्च हो या फिर कोई मठ. हमेशा पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े ही पहन कर जाएं. कभी भी स्किन टाइट कपड़े पहनकर ऐसी जगहों पर न जाएं.

ट्रांसपैरेंट कपड़े
कुछ लोगों को ट्रांसपैरेंट कपड़े पहनना बहुत पसंद होता है लेकिन इंटरनेशनल ट्रिप में ऐसा करने से बचना चाहिए. कभी भी विदेश में बहुत ज्यादा ट्रांसपेरेंट या नेट जैसे फैब्रिक वाले कपड़े ना पहनें वरना आपकी मुसीबतें बढ़ सकती हैं.

मजाकिया या बोल्ड स्लोग
आजकल हर छोटी बात पर विवाद शुरू हो जाता है. ऐसे में अगर आपकी टीशर्ट पर कोई मजाकिया या बोल्ड स्लोगन लिखा हुआ है तो उस ड्रेस को न पहनें क्योंकि ऐसी चीजें अक्सर वहां के लोकल लोगों को अपमानजनक महसूस करा सकती हैं.

हैवी ज्वेलरी
बहुत सारी महिलाओं की आदत होती है कि जब वह ट्रैवल करती हैं तो उन्हें हैवी ज्वेलरी कैरी करना काफी पसंद होता है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. हैवी ज्वेलरी और भड़कीले कपड़े आपको न केवल अनकंफर्टेबल फील कराएंगे ब्लकि हो सकता है कि आप चोरों का शिकार भी बन जाएं.

लोकल ड्रेस का मजाक न उड़ाएं
कुछ लड़कियां महिलाएं ऐसी होती हैं, जो कि विदेशों में जाकर वहां की लोकल ड्रेस का मजाक भी उड़ाती हैं. बता दें कि ऐसा करने से बचना चाहिए. आप जिस भी जगह घूमने जा रही हैं, वहां के लोकल ड्रेस कोड को सम्मान दें और पहले से ही उसकी जानकारी जरुर हासिल कर लें.

जुलाई में न जाएं इन जगहों पर घूमने, बर्बाद होगा पैसा और समय

मिलिट्री प्रिंट वाले कपड़े
आजकल भारत में तेजी से मिलिट्री प्रिंट वाले कपड़ों का चलन बढ़ रहा है. बता दें कि कुछ देशों में ऐसे कपड़े पहनना सही नहीं माना गया है. ऐसे में जब भी कभी विदेश घूमने जाएं तो नॉर्मल कपड़े पहनें. मिलिट्री प्रिंट पहनने से बचें.

फैशन का मतलब यह नहीं होता है कि आप कुछ भी पहन लें. ध्यान रखें बहुत ज्यादा बैगी या फिर ढीले कपड़े ना पहनें वरना विदेश में आपके लुक को लेकर लोग मजाक में उड़ा सकते हैं.

Scroll to Top