funny viral video

Viral Video: रो रहे बच्चों को सेकेंडों में ऐसे करवाएं चुप, लोग बोले- गजब की निंजा टेक्निक है यार

Viral Video: जब बड़ों को कोई भी समस्या या तकलीफ होती है तो वह तुरंत सामने वाले से कह देते हैं लेकिन वही जब बात बच्चों की आती है तो वह किसी से भी अपनी बात कह नहीं पाते हैं क्योंकि वह तो बोल ही नहीं सकते हैं. जन्म से लेकर 5 साल के बच्चे अक्सर ही छोटी-छोटी बातों पर रोना शुरू कर देते हैं क्योंकि वह अपनी बात डायरेक्ट कह नहीं पाते हैं और ऐसे में सामने वाले काफी परेशान हो जाते हैं.

चाहे भूख हो, कहीं पर दर्द हो, पेट में कोई तकलीफ हो या कहीं पर कोई और समस्या हो, बच्चे मां-बाप को देखकर रोना शुरू कर देते हैं. कई बार उन्हें बार-बार चुप कराया जाता है, इसके बावजूद वह चुप नहीं होते हैं और लगातार रोते रहते हैं लेकिन आज आपको एक ऐसी निंजा टेक्निक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें बच्चा रोते-रोते सेकंडों में ही चुप हो गया है.

Viral Video: चलती क्लास में अचानक पहुंची भैंस, लोग बोले- काला अक्षर भैंस बराबर

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी तकनीक है कि सेकेंडों में रोता हुआ बच्चा शांत हो जाता है तो बता दें कि इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा जोर-जोर से रो रहा है. उसके लगातार रोने की वजह से उसकी मां परेशान हो जाती है. ऐसे में वह उसे चुप कराने के लिए उसके सिर पर चीज का स्लाइस फेंक देती है. स्लाइस पड़ते ही बच्चा एकदम से शांत हो जाता है. महिला की निंजा टेक्निक देखकर लोगों की हंसी छूट गई है तो कुछ लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं.

लोग पूछ रहे हैं कि क्या वाकई में बच्चे ऐसे शांत हो जाते हैं तो फिर यह बेहद ही शानदार तरीका है. इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है और इसे काफी लोग देख चुके हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि वाकई में बच्चे जब उनके सिर पर चीज की स्लाइस फेंखी जाती है तो वह तुरंत रोना बंद कर देते हैं. ऐसे में मन में यह सवाल उठता है कि क्या यह निंजा टेक्निक वाकई में रोते हुए बच्चों को शांत कर सकती है?

Video: लड़की ने पहले स्कर्ट में लगवाई आग, फिर किया गजब का डांस, देखने वालों के उड़े होश

वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इस पर एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट किए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यह तो मॉम ऑफ द ईयर निकली. अन्य यूज़र ने लिखा- बच्चा शॉक हो गया होगा कि उसके साथ क्या हुआ?

error: Content is protected !!
Scroll to Top