UP Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अब आसमान पूरी तरह साफ हो गया है और मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. बारिश थमने के साथ ही सर्दी ने धीरे-धीरे दस्तक दे दी है. हालांकि अभी ठंड इतनी नहीं पड़ी है कि लोग कंपकंपी महसूस करें, लेकिन सुबह और रात के समय ठंडी हवाओं के साथ हल्का कोहरा लोगों को सर्दी का अहसास कराने लगा है. वहीं दोपहर के समय निकलने वाली हल्की धूप लोगों को कुछ राहत दे रही है.
मौसम विभाग ने बताया साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 9 नवंबर को पूरे पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क और साफ रहेगा. इस दौरान कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है और किसी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. विभाग का कहना है कि 10, 11 और 12 नवंबर को भी पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. 13 और 14 नवंबर तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. कोहरे को लेकर भी अभी किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है.
तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटों के भीतर न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं पश्चिमी यूपी के ग्रामीण इलाकों में भी तापमान लगातार नीचे जा रहा है. हालांकि फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन सुबह और शाम के समय तापमान में गिरावट के चलते ठंड का असर बढ़ता जाएगा.
पश्चिमी विक्षोभ बना ठंड की वजह
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, वर्तमान में पंजाब के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके चलते उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. वहां से चलने वाली ठंडी पछुआ हवाएं उत्तर प्रदेश के मौसम को ठंडा बना रही हैं. उन्होंने बताया कि बीते 2-3 दिनों में प्रदेश के तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. अगले एक हफ्ते तक यही ठंडक बनी रहेगी. हालांकि दिन में हल्की धूप के कारण थोड़ी राहत रहेगी, लेकिन सुबह और रात के समय सर्दी का असर और तेज महसूस होगा.
ट्रेन में गलती से भी न खींचें चेन! रेलवे एक्ट के तहत हो सकती है जेल और जुर्माना
प्रदेश में तापमान का हाल
शनिवार को जारी मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. फिलहाल न्यूनतम तापमान 10°C से 15°C के बीच रिकॉर्ड किया गया है. बाराबंकी में सबसे कम 11°C तापमान दर्ज हुआ है. कानपुर में 11.7°C, आगरा में 11.5°C, बुलंदशहर और प्रयागराज में 12°C, इटावा में 12.7°C, झांसी में 12.5°C, बरेली में 12.4°C, जबकि शाहजहांपुर में 12.6°C दर्ज किया गया है. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 13.8°C और अधिकतम 29.5°C दर्ज हुआ. वहीं इटावा में सबसे कम अधिकतम तापमान 22.6°C रिकॉर्ड किया गया है.
आने वाले दिनों में बढ़ेगी सर्दी की दस्तक
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे पहाड़ों में बर्फबारी बढ़ेगी, वैसे-वैसे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सर्दी का असर और बढ़ेगा. अगले एक हफ्ते में सुबह-शाम ठंड और कोहरा दोनों बढ़ने की पूरी संभावना है. फिलहाल दिन में धूप खिली रहने से लोगों को राहत जरूर है, लेकिन जल्द ही उत्तर प्रदेश में सर्दी का असली दौर शुरू हो जाएगा.









