UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंड का सिलसिला जारी रहने के संकेत हैं. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में तापमान में गिरावट के साथ ठंड और बढ़ेगी. इसके साथ ही अगले चार दिनों तक प्रदेश में घना से अत्यंत घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में आम जनता को ठंड के साथ-साथ कोहरे की परेशानी भी झेलनी पड़ सकती है. इसी क्रम में बुधवार को 32 जिलों में घना कोहरा छाने की चेतावनी दी गई है. हालांकि बीते दो दिनों से धूप निकलने के कारण लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है.
24 दिसंबर: पश्चिमी-पूर्वी यूपी में शुष्क मौसम, कोहरे का असर
मौसम विभाग के मुताबिक 24 दिसंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम शुष्क रह सकता है, लेकिन इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना है.
बुधवार को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और सहारनपुर में घना से बहुत घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत और शाहजहांपुर तथा आसपास के इलाकों में भी घना से बहुत घना कोहरा छाने की चेतावनी दी गई है.
इन जिलों में भी कोहरे का अलर्ट
इसके साथ ही आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर और गोंडा में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. वहीं गोंडा, हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, संभल और बदायूं सहित आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है.
25-27 दिसंबर: साफ मौसम, पर कोहरे से राहत नहीं
मौसम विभाग का अनुमान है कि 25, 26 और 27 दिसंबर को प्रदेश में मौसम सामान्यतः साफ रह सकता है, लेकिन इस अवधि में भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में घना से अत्यंत घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी रहेगी.
पश्चिमी विक्षोभ कमजोर, गलन बढ़ेगी
बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगेगा. विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के प्रभाव से प्रदेश में उत्तरी-पछुआ हवाएं चलेंगी, जिससे गलन बढ़ेगी. इसके चलते रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. हालांकि अगले दो दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कोहरे के घनत्व में कुछ कमी आने की संभावना भी जताई गई है.
कोल्ड डे की सिचुएशन
मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों को घने कोहरे से राहत नहीं मिली. सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई, जिससे ठिठुरन और गलन बढ़ गई. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी तराई और उससे सटे पूर्वांचल के जिलों में कोहरे की परत पूरी तरह न उठ पाने के कारण कानपुर, गोरखपुर और सुलतानपुर में दिन के समय शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थिति बनी रही, जबकि बहराइच और बस्ती में अति शीत दिवस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी से पश्चिमी यूपी तक तापमान में मामूली बढ़ोतरी संभव है, लेकिन कोहरे से पूरी तरह राहत मिलने के आसार फिलहाल नहीं हैं.

