UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ अब कोहरे का असर भी तेजी से बढ़ने लगा है. भले ही फिलहाल प्रदेश में ठंड को लेकर कोई आधिकारिक अलर्ट जारी नहीं किया गया हो, लेकिन घने कोहरे को लेकर चेतावनी जरूर जारी कर दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 16 दिसंबर तक घने कोहरे का असर बना रहेगा, जबकि 18 दिसंबर तक मौसम सामान्य रूप से साफ रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 13 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि पश्चिमी यूपी के तराई क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना से अत्यंत घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कई स्थानों पर घना कोहरा और कुछ इलाकों में अत्यंत घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
घने से बहुत घने कोहरे का असर रहने की संभावना
शनिवार को आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती और कुशीनगर में घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भी घने से बहुत घने कोहरे का असर रहने की संभावना है.
यहां भी छाएगा कोहरा
साथ ही अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और संभल में घना कोहरा छाने की चेतावनी दी गई है. वहीं रामपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बदायूं और इनके आसपास के क्षेत्रों में भी घना कोहरा छाने की संभावना बनी हुई है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, प्रदेश में घने कोहरे का दायरा लगातार बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए अगले तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद दो दिनों के लिए येलो अलर्ट प्रभावी रहेगा.
उन्होंने बताया कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में संभावित पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने, प्रदेश में पुरवा हवाओं के चलने और आंशिक बादल छाए रहने के कारण अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की क्रमिक वृद्धि हो सकती है. हालांकि इन परिस्थितियों के बावजूद घने कोहरे की स्थिति में खास सुधार के आसार नहीं हैं.
यह 3 मंत्र रोज जपिए और नए साल में जीवन में खुलेंगे सौभाग्य के द्वार!
उत्तरी जिलों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, निम्न क्षोभमंडलीय स्थिरता के चलते पूर्वांचल के उत्तरी जिलों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में घने से बहुत घने कोहरे का सिलसिला बिना किसी बड़े बदलाव के जारी रहने की संभावना है. इन्हीं क्षेत्रों के लिए अगले 2 से 3 दिनों का ऑरेंज अलर्ट और उसके बाद 2 दिनों का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
प्रदेश के अन्य हिस्सों में भोर के समय धुंध के साथ हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना बनी रहेगी. शुक्रवार सुबह बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, कुशीनगर, बलिया और बस्ती में बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया था, जबकि मुरादाबाद और आजमगढ़ में घना कोहरा छाया रहा. इससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ, वहीं लोगों को आवाजाही में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.









