UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में दिसंबर की ठंड अब अपने सबसे सख्त दौर में पहुंचती दिखाई दे रही है. कड़ाके की सर्दी के साथ प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में घना से बेहद घना कोहरा छाया हुआ है. कई जिलों में सुबह के समय दृश्यता काफी कम दर्ज की गई, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिसके कारण लोगों को घरों से बाहर निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
तापमान में गिरावट से शीतलहर का असर तेज
प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. शीतलहर के चलते सुबह और देर रात ठंड का असर ज्यादा तीखा महसूस किया जा रहा है. हालात ऐसे हैं कि लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं. वहीं बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग तेजी से बढ़ गई है. डॉक्टरों और प्रशासन की ओर से बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
64 जिलों में कोहरे को लेकर IMD का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के करीब 64 जिलों में घने से बहुत घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक कोहरे का असर बना रह सकता है और तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर सहित आसपास के इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
येलो अलर्ट वाले जिलों में भी सतर्कता जरूरी
इसके अलावा कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, संभल और बदायूं समेत कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
2026 में मिलेंगे सबसे ज्यादा Long Weekends! पूरे साल घूमेंगे तो भी छुट्टियां खत्म नहीं होंगी
बड़े शहरों में भी कोहरे का असर
राजधानी लखनऊ के साथ-साथ कानपुर, नोएडा और आगरा में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिला. हालांकि फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है, लेकिन ठंड और कोहरे का असर दिनभर बने रहने की आशंका है. इन शहरों में दृश्यता कम होने के कारण यातायात पर खासा असर पड़ा है.
यातायात सेवाएं प्रभावित
घने कोहरे का सीधा असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ा है. कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि कुछ उड़ानों के संचालन पर भी असर पड़ा है. सुबह के समय हाईवे और एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति काफी धीमी रही.
कोहरे में बरतें ये सावधानियां
मौसम विभाग और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें. वाहन चलाते समय फॉग लाइट का प्रयोग करें, रफ्तार नियंत्रित रखें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें. यात्रा से पहले रेल, हवाई और बस सेवाओं की जानकारी जरूर लें, ताकि किसी प्रकार की परेशानी से बचा जा सके.

