rain

UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में आज बेतहाशा बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

UP Weather Update: सावन के आगमन के साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम (Uttar pradesh Weather) सुहाना हो चुका है. राजधानी लखनऊ समेत बाकी कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसके चलते मौसम खुशनुमा बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक, आगामी कुछ दिनों तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, वहीं, 20 जुलाई तक प्रदेश के कुछ जिलों में तगड़ी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.

आज मंगलवार 15 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज तेज गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में ताबड़तोड़ बारिश होने की संभावना है, वहीं, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर तेज गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.

Travel News: बारिश में एक बार जरूर घूमें जोधपुर की ये जगहें

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज 15 जुलाई मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, गाजीपुर और जौनपुर में झमाझम बारिश की संभावना है. मऊ, बलिया, आजमगढ़, संत कबीर नगर, कुशीनगर, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया के आसपास के जिलों में भी दमदार बारिश के आसार हैं. वहीं, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, मिर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली, आजमगढ़ आदि जिलों में तेज मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है.

अन्य जिलों देवरिया, बलिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, बस्ती, महाराजगंज, गोंडा, सिद्धार्थ नगर और मऊ में तेज मेघगर्जन के साथ बिजली चमक सकती है. अमेठी रायबरेली, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, अयोध्या, अंबेडकर नगर, ललितपुर, महोबा, सुल्तानपुर के आसपास के इलाकों में तेज में गर्जन के साथ काले बादल छाएंगे और झूमकर बरसेंगे. वहीं, इन जगहों पर बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है.

मौसम विज्ञानियों की मानें तो उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून गतिविधियों में बढ़ोतरी हो चुकी है, जिसके चलते पूरे उत्तर प्रदेश में आने वाले एक सप्ताह के दौरान कई जगहों पर ताबड़तोड़ बारिश होने के आसार हैं. 16 जुलाई से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश में बढ़ोतरी होगी और कई जिलों में तूफानी बारिश का कहर देखने को मिल सकता है.

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, 17 जुलाई को पूर्वांचल के एक-दो जगह पर अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राजधानी लखनऊ में 16 जुलाई से बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी. 16 से 18 जुलाई के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में सावन झूम का बरसने वाला है. इस दौरान भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 18 जुलाई के बाद बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी देखी जा सकती है.

सोने नहीं, गले में में पहने चांदी की चेन, मिलेंगे ये 5 तगड़े फायदे

कानपुर में आज का मौसम

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज 15 जुलाई से कानपुर के कई हिस्सों में झमाझम बारिश देखी जा सकती है. आगामी तीन दिनों तक ताबड़तोड़ बारिश की वजह से कानपुर के ज्यादा हिस्से जलवायु हो सकते हैं. इसके चलते गंगा का जलस्तर भी तेजी से बढ़ सकता है.

Scroll to Top