UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. कई जिलों में ताबड़तोड़ बारिश हो रही है तो कई जगह पर रिमझिम बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिन प्रदेश के कुछ जिलों के लिए भारी पड़ सकते हैं. एक तरफ जहां बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली है तो कई जगहों पर जल भराव की स्थिति से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आने वाली 22 जुलाई तक प्रदेश के कई हिस्सों में ताबड़तोड़ बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के कई जिले झमाझम बारिश से सराबोर हो चुके हैं. झमाझम बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा हो गया है. बीते बुधवार को राजधानी लखनऊ समेत चंदौली और सीतापुर जिलों के आसपास अच्छी खासी बारिश हुई. वहीं आज 17 जुलाई गुरुवार को प्रदेश के 11 जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
बेडरूम में लगाएं राधा-कृष्ण की तस्वीर, पार्टनर संग रिश्ता होगा मजबूत
मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई जानकारी के मुताबिक, आज 17 जुलाई गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई जगहों पर वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश की ज्यादातर जगहों पर बारिश के आसार हैं. इन सभी जगह पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली कभी अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कुछ जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, कुछ जगहों पर तेज मेघगर्जन और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. 58 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज 17 जुलाई गुरुवार को उत्तर प्रदेश के महोबा, झांसी, हमीरपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, सोनभद्र, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, ललितपुर के अलावा आसपास के जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. वहीं, संत रविदास नगर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जौनपुर, रायबरेली, चंदौली, प्रतापगढ़ और वाराणसी में भी तगड़ी बारिश होने के आसार हैं.
बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, बरेली, पीलीभीत, जालौन, सहारनपुर, अमेठी आसपास के क्षेत्र में काली घटाएं झूम कर बरसने की संभावना है. कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, सीतापुर, हरदोई, सोनभद्र, प्रतापगढ़, फतेहपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और लखनऊ जिले में तेज में गर्जन के साथ झमाझम बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया गया है.
बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थ नगर, सहारनपुर, सुल्तानपुर, महाराजगंज, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा में भी आकाशीय बिजली और मेघगर्जन के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. बदायूं, संभल, शाहजहांपुर, कासगंज, एटा, आगरा, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, झांसी, औरैया, मुरादाबाद, अमरोहा के आसपास के जिलों में भी तेज मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है.
Utility News: फाइनल बिल में यहां पर गड़बड़ कर देते हैं हॉस्पिटल वाले, पेमेंट से पहले जरूर कर लें चेक
आने वाले दिनों में यूपी का मौसम
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है. इसके चलते आगामी 4-5 दिनों तक की कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. 19 जुलाई को बारिश का दौर कुछ फीका पड़ सकता है लेकिन इसके बाद फिर से मानसून अपने जोर पर लौटेगा. आज मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 58 जिलों में गरत-चमक के साथ भीषण बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बीते बुधवार की बात करें तो राजधानी लखनऊ में कुछ जगहों पर बारिश देखी गई लेकिन प्रयागराज, सुल्तानपुर, वाराणसी में कई जगहों पर तगड़ी बारिश हुई.