Weather Forecast up

UP Weather Alert: UP में 3 दिन तक मूसलाधार बारिश! इन जिलों में अलर्ट, बिजली गिरने का खतरा

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट ले चुका है. प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

बारिश की वजह से जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है, वहीं कई जिलों में बिजली गिरने और मेघगर्जन का खतरा भी बना हुआ है.

मौसम विभाग के अनुसार, 17 सितंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. दोनों हिस्सों में बादल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है.

18 सितंबर को किन जिलों में अलर्ट?
गोंडा, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर और अयोध्या में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है. बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर और गाजीपुर में भारी बारिश के आसार है. बलिया, आजमगढ़, मऊ, संतकबीर नगर, बस्ती, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ और अंबेडकर नगर समेत आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.

Shardiya Navratri 2025: व्रत में बनाए मावा लड्डू, मिलेगा स्वाद और एनर्जी एक साथ!

बिजली गिरने का खतरा
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ और बलिया जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने का खतरा है. इसके अलावा देवरिया, गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर, बहराइच और कानपुर मंडल के कई हिस्सों में भी ऐसी ही स्थिति रहेगी.

बारिश बढ़ने की वजह
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और पश्चिमी हवाओं के टकराव से यह बदलाव हो रहा है. इसी कारण पूर्वी और मध्य यूपी में बारिश की गतिविधियां बढ़ गई हैं. तराई और पूर्वांचल जिलों में 3-4 दिन तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है जबकि पश्चिमी यूपी में यह गतिविधि हल्की बारिश तक सीमित रहेगी.

Scroll to Top