UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में झमाझम मानसूनी बारिश बरस रही है. भीषण बारिश की वजह से कई जगहों पर जल भराव की स्थिति देखने को मिल रही है, वहीं, कई नदियां उफान पर आ चुकी हैं. बारिश के चलते राजधानी लखनऊ में तापमान सामान्य हो चुका है. वहीं, झांसी, प्रयागराज और बांदा समेत करीब 47 जिलों में आगामी 48 घंटे में मूसलाधार बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में दमदार बारिश दर्ज की जा रही है. भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है. ग्रामीण तो ग्रामीण, शहरी इलाकों में भी जल भराव की स्थिति देखी जा रही है. कई जगहों पर तो सड़कें नदिया बन गई हैं. प्रमुख नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ गया है. उत्तर प्रदेश के कई अलग-अलग हिस्सों में हुई बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से अच्छी खासी राहत मिली है. इस बारिश की वजह से पूरे राज्य के तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई.
प्याज खाने से दूर होती हैं इतनी दिक्कतें, जानलेवा बीमारी भी उल्टे पांव भागेगी!
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज 19 जुलाई शनिवार को यूपी के कई जिलों में भीषण बारिश के साथ-साथ गरज-चमक का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान आकाशीय बिजली से लोगों को सतर्क रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं. मानसूनी बारिश और आकाशीय बिजली का असर सबसे अधिक बुंदेलखंड, दक्षिणी और पश्चिमी यूपी में देखने को मिल सकता है.
इन जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट जारी
आईएमडी की जानकारी के अनुसार, आज 19 जुलाई शनिवार को उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भीषण बारिश की संभावना है. इनमें झांसी, ललितपुर, महोबा, चित्रकूट, प्रयागराज और बांदा जैसे जिलों में लोगों को खास सतर्क करने की जरूरत है. मथुरा, कानपुर और आगरा समेत 10 अन्य जिलों में भी झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
47 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी
मौसम विभाग में आज उत्तर प्रदेश के करीब 47 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. एटा, हाथरस, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, औरैया, इटावा, फिरोजाबाद, झांसी, जालौन और ललितपुर में तूफानी हवाई चल सकती है, जिनकी रफ्तार 35 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है.
Travel News: बारिश में एक बार जरूर घूमें जोधपुर की ये जगहें
दोबारा कब शुरू होगी बारिश
बता दें कि उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, जिसकी वजह से लोगों को उमस से काफी राहत भी मिली है लेकिन कई जिलों में बारिश की वजह से जमकर त्राहिमाम-त्राहिमाम भी मचा. वैसे तो शनिवार को उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा लेकिन आगामी दिनों में एक बार फिर से झमाझम बारिश शुरू हो सकती है.
यूपी के कई जिलों में 20 से 22 जुलाई तक बारिश में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह में जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण पूर्वी यूपी के आसपास बना प्रेशर का एरिया अब आगे की तरफ खिसक गया है. ऐसे में शनिवार को बारिश की गतिविधियां कम रहेगी लेकिन रविवार और सोमवार को एक बार फिर से यूपी के तराई इलाकों में तगड़ी बारिश देखी जा सकती है.