UP Weather Update: यूपी के 48 जिलों में बरसेगा बारिश का कहर! लखनऊ-कानपुर-नोएडा-गाजीपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी
up me mausam kaisa rahega

UP Weather Update: यूपी के 48 जिलों में बरसेगा बारिश का कहर! लखनऊ-कानपुर-नोएडा-गाजीपुर समेत कई जिलों में अलर्ट जारी

UP Weather Update: सावन का महीना गुजर जाने के बावजूद उत्तर प्रदेश में बादलों की मेहरबानी जारी है. मानसून रिटर्न के चलते कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल चुका है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 3-4 दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बादल बरसेंगे.

उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो चुका है. इसका असर कई जिलों में देखा जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 24 घंटों में यूपी के करीब 45 जिलों में ताबड़तोड़ बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज सतही हवाएं चलेंगी. आकाशीय बिजली और मेघगर्जन की चेतावनी भी जारी की गई है.

आसमान में छाए काले बादल
शनिवार 23 अगस्त को सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में काले बाजलों ने डेरा डाल लिया. पूरे दिन ही बारिश की गतिविधियां देखी जाएंगी. कुछ जिलों में भारी तो कुछ जिलों में अति भारी बारिश से आज हाहाकार मच सकता है. आज शनिवार को पूर्वी से लेकर पश्चिमी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में तेज गरज-चमक के साथ काले बादल बरस सकते हैं. इसको लेकर चेतावनी भी जारी कर दी गई है.

भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आज 23 अगस्त शनिवार को वाराणसी, आगरा, फिरोजाबाद, फतेहपुर, सोनभद्र, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, हमीरपुर, महोबा, झांसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, जौनपुर, कौशांबी, चित्रकूट, मैनपुरी, प्रतापगढ़, इटावा, जालौन, आजमगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, ललितपुर, बांदा और अलीगढ़ समेत आसपास के हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

लंबी या गोल लौकी, सेहत के लिए कौन सी होती है बेहतर, यहां जानिए

मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की चेतावनी
राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, अयोध्या, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज बलिया, लखीमपुर खीरी, मऊ, बलिया, अमेठी, सुल्तानपुर, रायबरेली और अंबेडकर नगर में तेज मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की गई है.

Scroll to Top