UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बिगड़ा मौसम, बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी
uttar pradesh weather updat

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बिगड़ा मौसम, बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी जारी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर थमने के बाद प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को लखनऊ, बहराइच, कानपुर, उरई सहित कई जिलों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया, जिससे लोगों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी.

मौसम विभाग के अनुसार यह स्थिति कुछ और दिनों तक बनी रह सकती है. सितंबर की शुरुआत से मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है, जब भारी बारिश प्रदेश के कई हिस्सों में दस्तक दे सकती है.

आज इन जिलों में बारिश की संभावना
28 अगस्त को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद में बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, बदायूं, संभल, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद और बागपत में भी छुटपुट बारिश के आसार बने हुए हैं. हालांकि इस अवधि में तेज बारिश का कोई अलर्ट नहीं है.

इस तारीख से बदल सकता है मौसम
29 और 30 अगस्त को भी प्रदेश में भारी बारिश की उम्मीद नहीं है लेकिन 31 अगस्त से मौसम का मिजाज बदलना शुरू होगा और पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों तक हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इसके बाद 30 अगस्त से मौसम में तेजी आएगी. 31 अगस्त से 2 सितंबर के बीच सेंट्रल यूपी और तराई बेल्ट के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

वैष्णो देवी हादसा: बिना दर्शन लौटे श्रद्धालु, 34 की मौत; जम्मू डिवीजन में 58 ट्रेनें की गईं रद्द

कब एक्टिव होगा मानसून
विभाग का अनुमान है कि सितंबर की शुरुआत में मानसून एक बार फिर एक्टिव होगा. 1 सितंबर को पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है जबकि पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में ही बारिश की संभावना है. इस दौरान दोनों क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. 2 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों और पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बारिश का दौर जारी रह सकता है.

Scroll to Top