UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अब पूरी तरह दस्तक दे दी है. उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर राज्य के मैदानी हिस्सों तक पहुंच चुका है. बुधवार को सुबह के समय कई जिलों में सर्द हवाओं और कोहरे ने ठंड बढ़ा दी. मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर समेत कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
कहां सबसे ज्यादा गिरा तापमान
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को बरेली और पीलीभीत प्रदेश के सबसे ठंडे जिले रहे. बरेली में न्यूनतम तापमान 8.1°C जबकि पीलीभीत में 8.4°C दर्ज किया गया. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10.5°C, प्रयागराज में 11.2°C, और वाराणसी में 10.8°C दर्ज हुआ. वहीं, गोरखपुर और आयोध्या में भी तापमान 9°C से नीचे चला गया, जिससे लोगों ने सुबह-सुबह अलाव जलाकर राहत पाई.
कहां मौसम रहा सामान्य
राज्य के दक्षिणी और बुंदेलखंड क्षेत्रों झांसी, चित्रकूट और हमीरपुर में तापमान अपेक्षाकृत सामान्य रहा. इन इलाकों में न्यूनतम तापमान 13°C से 15°C के बीच दर्ज किया गया. यहां दिन में धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली.
कहां जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने पश्चिमी और तराई क्षेत्रों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. विशेष रूप से बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर और लखीमपुर खीरी में अगले 2 दिनों तक शीतलहर का असर बना रह सकता है. इन जिलों में सुबह और रात के समय तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.
आने वाले दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश में ठंड का यही दौर जारी रहेगा. तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है. राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं. दिन के समय धूप निकलेगी, लेकिन सर्द हवाएं जारी रहेंगी.
भगवान भी मां के बिना अधूरा है…..
किसे बरतनी चाहिए सावधानी
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ठंड बढ़ने को लेकर बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सतर्क रहने की सलाह दी है. सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़ों का उपयोग करें और कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
मौसम विशेषज्ञों की राय
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंडी हवाएं लगातार बह रही हैं. नवंबर के मध्य तक ठंड का असर और गहराने के आसार हैं.









