uttar pradesh weather

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड का तगड़ा अटैक, इटावा में तापमान 8°C से नीचे, जानिए कहां-कहां बढ़ी सर्दी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर से सुहाना हो गया है. अब न चिलचिलाती धूप है और न ही कड़ाके की ठंड. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में इस समय सुहावना और संतुलित मौसम बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक किसी भी जिले में कोहरे या बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

फिलहाल, दिन में हल्की धूप और शाम के बाद ठंडक का एहसास होने लगा है. रात का तापमान लगातार नीचे जा रहा है. इटावा जिले में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो 15 नवंबर तक प्रदेश का मौसम पूरी तरह साफ और शुष्क रहने वाला है.

पश्चिमी और पूर्वी यूपी में रहेगा साफ मौसम
10 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान कोहरे के कोई आसार नहीं हैं. 11 और 12 नवंबर को भी दोनों हिस्सों में साफ आसमान और सुबह से हल्की धूप देखने को मिलेगी. जैसे-जैसे दिन बढ़ेगा, धूप का असर तेज होगा, लेकिन गर्मी नहीं पड़ेगी. वहीं 13, 14 और 15 नवंबर को भी प्रदेश के सभी हिस्सों में मौसम स्थिर रहने की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर और तापमान में गिरावट
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल तापमान में किसी विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. हाल ही में पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. इसके कारण वहां से आने वाली ठंडी और शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने प्रदेश में ठंड बढ़ा दी है. साफ आसमान की वजह से रात में विकिरणीय शीतलन (radiational cooling) बढ़ गया है, जिससे दिन और रात दोनों के तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गए हैं.

यूपी के प्रमुख जिलों का तापमान
अगले एक सप्ताह के दौरान तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. मौसम विभाग के अनुसार, रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 4°C नीचे, जबकि दिन का अधिकतम तापमान औसतन 1 से 3°C नीचे रह सकता है.

विभिन्न जिलों में दर्ज तापमान इस प्रकार रहा-

इटावा: न्यूनतम 8.4°C

कानपुर: न्यूनतम 10°C

बुलंदशहर: न्यूनतम 11°C

बरेली: न्यूनतम 11.1°C

झांसी: न्यूनतम 12°C

शाहजहांपुर: न्यूनतम 12°C

प्रयागराज: न्यूनतम 12°C

अलीगढ़: न्यूनतम 12.2°C

आगरा (ताज): न्यूनतम 12.5°C

मेरठ: न्यूनतम 12.5°C

लखनऊ: न्यूनतम 13.6°C, अधिकतम 28.1°C

वहीं अधिकतम तापमान में भी हल्की गिरावट देखी गई –

बुलंदशहर: 26°C

मुजफ्फरनगर: 26.8°C

नजीबाबाद: 26.5°C

बरेली: 26.6°C

रात में मोबाइल चलाने से पहले करें ये जरूरी सेटिंग्स ऑन! नहीं पड़ेगा आंखों पर असर

उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम सुहाना है. दिन में गुनगुनी धूप और रात में हल्की ठंड का यह संतुलन लोगों को राहत दे रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले सप्ताह तक न कोहरा छाएगा, न बारिश होगी यानी प्रदेश के निवासियों के लिए यह समय घूमने-फिरने और आरामदायक मौसम का आनंद लेने का है.

Scroll to Top