UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम में स्पष्ट बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन में धूप निकलने के साथ तापमान सामान्य रूप से गर्म महसूस होता है, जबकि रात्रि में ठंड बढ़ गई है; ऐसे में दिन-रात का फर्क पहले से अधिक स्पष्ट हो गया है. सुबह के समय कई स्थानों पर कोहरे का प्रभाव लगातार दिखाई दे रहा है, जिससे दृश्यता घटती और आवागमन प्रभावित हो सकता है.
हाल-फिलाहल घरों में ठंड के कारण एयर-कंडीशनर और कूलर की आवश्यकता समाप्त होती दिख रही है. शहरी घरों में लोग अब धीमी गति पर पंखा चलाकर सुविधा बना रहे हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में रात के समय बिना पंखे के भी मौसम कभी-कभी सुकूनदेह और ठंडा रहता है. इस समय प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों की तुलना में ठंड का अधिक प्रभाव दिख रहा है.
6 नवंबर को मौसम का हाल
मौसम का समीकरण आगामी दिनों में भी ज्यादातर साफ बने रहने का अनुमान दिखा रहा है. 6 नवंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है, हालांकि सुबह-सुबह कहीं-कहीं हल्का से मध्यम दर्जे का कोहरा छा सकता है. इसी तरह 7 और 8 नवंबर को भी प्रदेश में शुष्क परिस्थितियां बरक़रार रहने के संकेत हैं और सुबह के समय चुहलबाज़ी जैसा हल्का-मध्यम कोहरा जारी रह सकता है. आगे जाकर 9, 10 और 11 नवंबर को भी मौसम सामान्यतः साफ रहने के साथ सुबह के कुछ हिस्सों में कोहरे की घटनाएं होने की संभावना जताई गई है.
तापमान में लगातार बदलाव
तापमान में उतार-चढ़ाव की प्रवृत्ति भी जारी है- कहीं न्यूनतम तापमान घट रहा है तो कहीं अधिकतम तापमान में गिरावट आ रही है. कुल मिलाकर अधिकांश जिलों में न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान अपने दीर्घकालिक औसत से ऊपर दर्ज हो रहे हैं, लेकिन कुछ स्थानों पर अनियमित गिरावट भी देखी जा रही है. बरेली में न्यूनतम तापमान उल्लेखनीय रूप से कम होकर 13.8°C दर्ज किया गया है, जो वहां के सामान्य से लगभग 2.6°C नीचे है. इसी तरह मेरठ और शाहजहांपुर में न्यूनतम तापमान 15.6°C, नजीबाबाद में 16.2°C, और बाराबंकी तथा हरदोई में 16.5°C दर्ज किए गए. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 18.4°C और अधिकतम 30.4°C पर रहा.
गरासिया जनजाति: राजस्थान में जहां लड़कियां खुद भागकर लाती हैं दूल्हा…. और परिवार मनाता है जश्न!
आगामी दिनों में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में इस समय दिन में धूप और रात में बढ़ती ठंड के साथ मौसम का एक स्पष्ट डेल्टा बना हुआ है. सुबह-सुबह कोहरा कई क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है और आने वाले लगभग एक सप्ताह तक (6-11 नवंबर) प्रदेश में अधिकतर क्षेत्र शुष्क एवं साफ रहने की संभावना है, परन्तु सुबह-कालीन कोहरे और न्यूनतम तापमान में समय-समय पर और भी गिरावट संभव है.









