Entertainment News: कपड़ों को बड़े ही अतरंगे स्टाइल से पहनने वाली उर्फी जावेद नए साल के शुरू होते ही आए दिन धमाल कर रही हैं. अजीबोगरीब फैशन को फॉलो करने वाली उर्फी जावेद आए दिन अपनी बोल्ड अदाओं से सोशल मीडिया में तहलका मचाए रखती हैं.
लुक्स और रिवीलिंग कपड़ों को लेकर चर्चा में बनी रहने वाली उर्फी जावेद कब क्या कर डालें, इसका तो शायद खुद उन्हें भी नहीं पता है. आए दिन एयरपोर्ट पर स्पॉट की जाने वाली उर्फी जावेद को आज जब पैपराजी ने एक सवाल पूछा तो उनके जवाब ने वहां मौजूद सबको हिलाकर रख दिया.
बोरी, ब्लेड, कांच, फूल, स्पार्कल से लेकर कई चीजों के साथ एक्सपेरिमेंट कर चुकी उर्फी जावेद कब क्या पहनकर लोगों के सामने आ जाएं, यह कोई नहीं जानता है लेकिन नए साल 2023 में वह क्या धमाल करने वाली हैं, इसका जवाब उन्होंने साल की शुरुआत के 5 दिनों के अंदर ही दे दिया है. उर्फी जावेद का यह बयान सुनकर एक तरफ जहां लोगों के होश उड़ गए हैं, वहीं, दूसरी ओर उनके हेटर्स ने उनपर गालियों की बौछार करनी शुरू कर दी है.
जी हां, घड़ियों की स्कर्ट और मोबाइल को टॉप बनाकर पहन चुकी उर्फी जावेद ने जो खतरनाक बयान दिया है, उससे उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, हाल ही में उर्फी जावेद जब एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई तो पैपराजी ने उसने कुछ सवाल किए.
इसके बाद उर्फी जावेद ने कहा कि लोग चाहे उनके बारे में जो सोचें, जो करें लेकिन साल 2023 में भी उनका नंगा नाच जारी रहेगा. इसके बाद उर्फी जावेद वहां से मुस्कुराते हुए खिसक ली. उर्फी जावेद के इस बयान के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया है. कुछ लोगों का कहना है कि तुम कपड़े पहनती ही कब हो तो कुछ लोग बोल रहे हैं कि Tat… is back. विरल भयानी के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें– Video: जालीदार ड्रेस पहनकर उर्फी जावेद ने चेहरे पर लगाया नकाब, फैंस बोले- मच्छरदानी खरीद लो भैया