शराब पीकर टल्ली हो गया कुत्ता, मालिकों को उठाकर लाना पड़ा, देखें मजेदार वीडियो

Viral Video: इंसान जब ज्यादा शराब पी लेता है तो उसके बाद क्या होता है, यह तो आप बखूबी जानते होंगे. कभी डांस करने लगता है, तो कभी मारपीट करता है. कुछ लोगों को तो शराब इतनी सूट करती है कि 10-12 पैग लगा भी लें तो भी बिल्कुल ऐसे रहते हैं कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं.

वहीं, कुछ लोग ऐसे होते हैं कि अगर शराब एक ढक्कन भी उनके शरीर में पहुंच जाए तो उनकी ऐसी की तैसी हो जाती है. वो न तो खुद को संभाल पाते हैं और न ही होश में रहते हैं. ऊपर से उनकी हरकतें तो और ज्यादा अपने आस-पास वालों को परेशान कर देती हैं.

यह भी देखें- Video: नागिन डांस से ज्यादा खतरनाक है गुटखा डांस

ज्यादा नशे में इंसान कई बार ओवर एक्टिंग का टैलेंट भी दिखाने लगता है लेकिन जरा सोचिए कि अगर कोई जानवर शराब पी ले तो क्या होगा? सोचिए…सोचिए…जहां तक सोच सकते हैं सोंच लें… पर आप वहां तक नहीं पहुंच पाएंगे, जहां से जुड़ा हम आपको वीडियो दिखाने वाले हैं.

यह भी पढ़ें- चाचा-मामा और पापा भी झूम उठेंगे अंकल का यह डांस देखकर, खुद देखें Video

सोशल मीडिया पर आपने कई बंदरों का शराब पीते हुए वीडियो तो देखा होगा लेकिन आपको कुत्ते का शराब पी लेने का वीडियो दिखाते हैं. शराब पीने तक तो सब ठीक रहता है लेकिन उसके बाद नशे में टल्ली कुत्ते ने जो कारनामा किया है, वह देखकर आप अपना पेट पकड़-पकड़ कर हंसेंगे. जी हां, इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता पलक झपकते ही शराब से भरा गिलास गटक जाता है लेकिन फिर उसकी जो हालत होती है, वह देखकर लोगों का हंस-हंस कर बुरा हाल है.

https://readmeloud.com/wp-content/uploads/2023/01/323728822_2288022458043252_2170341738171116302_n.mp4

वीडियो में आप देख सकते हैं कि नशे में टल्ली कुत्ते को मालिक उठाकर ला रहे हैं और फिर वह टॉयलेट सीट में इंसानों की तरह उल्टी भी कर रहा है. यह वीडियो goldensfriend नाम के इंस्टा पेज पर शेयर किया गया है. ज्यादातर लोग इसपर हंस रहे हैं तो वहीं, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि लोग अपने मनोरंजन के लिए पशु क्रूरता कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-   Video: तौबा…तौबा… उर्फी जावेद ने ये क्या कह डाला, वीडियो देख गुस्साए लोग

यह भी पढ़ें- कोबरा ने तुरंत दी शख्स को कर्मों की सजा

Disclaimer: पशु क्रूरता एक अपराध है. बेजुबानों संग गलत व्यवहार के लिए आपको कड़ी कानूनी सजा मिल सकती है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version