Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड की घाटियां और पर्वतीय क्षेत्र अब त्योहारों की रौनक और सुकूनभरे मौसम की ओर बढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे नवंबर की शुरुआत हो रही है, राज्यभर में तापमान में गिरावट महसूस की जा रही है और हवा में हल्की ठंडक घुलने लगी है. इस समय प्रदेश का मौसम साफ और मनमोहक दिखाई दे रहा है क्योंकि वर्षा की संभावना बहुत कम है और आसमान अधिकतर खुला रहता है. ठंडी हवा के झोंके और धूप की नरमी मिलकर एक ताजगीभरा माहौल बना रहे हैं.
2 नवंबर का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 2 नवंबर को उत्तराखंड में दिन का मौसम सुखद और हल्का ठंडा रहेगा. दून घाटी (देहरादून) में अधिकतम तापमान लगभग 24 से 27 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान रात के समय 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. पर्वतीय इलाकों जैसे मसूरी, नैनीताल और औली में रातें और भी ठंडी होंगी, जहां तापमान एकल अंक (Single Digit) तक गिर सकता है.
दिन में धूप, रात में ठंडक का एहसास
आसमान अधिकतर साफ रहेगा और दिनभर धूप खिली रहेगी. सुबह-सुबह हल्की ठंड और धुंध का एहसास होगा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम सुहावना हो जाएगा. अगर दोपहर में धूप तेज निकली तो हल्की गर्माहट महसूस हो सकती है, हालांकि हवा की ठंडक बनी रहेगी. शाम ढलते ही तापमान में फिर गिरावट आएगी और ठंडी हवाएं चलने लगेंगी. बारिश की संभावना बहुत कम है, जिससे यह दिन घूमने-फिरने और ट्रेकिंग जैसी गतिविधियों के लिए बिल्कुल उपयुक्त रहेगा.
वादियों की रौनक और बढ़ी पर्यटन संभावनाएं
नवंबर में उत्तराखंड की वादियां अपनी पूरी खूबसूरती पर होती हैं. नीला आसमान, ठंडी हवाएं और साफ-सुथरा वातावरण पर्यटकों को आकर्षित करता है.
देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और नैनीताल जैसे शहरों में पर्यटन गतिविधियां तेजी पकड़ने की संभावना है.
किडनी डैमेज की पहली चेतावनी पैरों में मिलती है, जानिए कैसे पहचानें
स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए सलाह
सुबह और शाम के समय हल्की ठंड अधिक महसूस होगी, इसलिए जैकेट या स्वेटर पहनने की सलाह दी जाती है. ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को रात में ठंड से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए. बाहर घूमते समय पर्यटकों को सनस्क्रीन का उपयोग करने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहने (हाइड्रेटेड रहने) की सलाह दी गई है. जो लोग सुबह की सैर, ट्रेकिंग या एडवेंचर गतिविधियों का आनंद लेना चाहते हैं, उनके लिए यह समय सबसे उपयुक्त मौसम है.
उत्तराखंड में नवंबर की शुरुआत के साथ ही मौसम पूरी तरह से बदल चुका है. ठंडी हवाएं, साफ आसमान और खिली धूप मिलकर एक राहतभरा और सुकूनदायक माहौल बना रही हैं. यह समय न केवल स्थानीय लोगों के लिए आरामदायक है, बल्कि पर्यटकों के लिए भी पर्वतीय सौंदर्य का आनंद लेने का बेहतरीन मौका है.

