Vastu Shastra: अगर आपने जिंदगी में तरक्की पाना चाहते हैं और सफलता की सीढ़ियां चढ़ना चाहते हैं तो आपको कड़ी मेहनत के साथ-साथ वास्तु नियमों का पालन भी जरूर करना चाहिए. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, अगर आप वास्तु नियमों का पालन नहीं करते हैं तो इससे आपके घर में आर्थिक संकट आ सकता है. आज आपको बताएंगे कि किन वास्तु को अपनाने से आपकी जिंदगी में माता लक्ष्मी की कृपा आ सकती है और आपका जीवन आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकता है.
मशहूर ज्योतिष और वास्तु एक्सपर्ट दिनेश शास्त्री ने ऐसे 11 वास्तु उपाय बताए हैं, जिनकी मदद से आप अपने घर की आर्थिक स्थिति को सुधार सकते हैं. अगर आप चाहते हैं आपके घर में माता लक्ष्मी का वास रहे और कभी धन की कमी ना हो तो आपको नियमों को जरूर अपनाना चाहिए.
हर रोज सुबह के समय घर की सभी खिड़कियों दरवाजा को खोलना चाहिए. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, जब सूरज उगता है तो उसकी किरणें घर के अंदर आने लगती हैं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. साथ ही प्राकृतिक रोशनी आने से वास्तु दोष भी कम होता है.
घर में माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए शंख और पिरामिड का होना बेहद शुभ और सकारात्मक माना गया है. शंख को हमेशा पूजा वाली जगह पर रखना चाहिए तो वहीं पिरामिड को उत्तर दिशा में रखने से धन प्राप्ति का सपना पूरा होता है.
वास्तु में बताया गया है कि हर रोज घर के प्रवेश द्वारों की ठीक तरह से देखभाल करनी चाहिए. प्रवेश द्वार जितने ज्यादा साफ सुथरे रहेंगे, घर में उतनी ही सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होगा.
अगर आपके घर में कहीं पर भी पानी टपकता है या कोई नल खराब है तो उसे तुरंत ठीक कर लें. वास्तु शास्त्र में जल को धन का रूप माना गया है और अगर अनावश्यक पानी बहता है तो इससे धन का खर्च बढ़ता है.
अगर सिर पर किन्नर रख दे हाथ तो मिलता है यह संकेत, जानें शुभ या अशुभ?
घर की अलमारी को हमेशा दक्षिण की दीवार से सटाकर रखें और उसका दरवाजा उत्तर की ओर खुले. इसके पीछे वैज्ञानिक कारण भी है कि सूर्य की किरणें आती हैं और दक्षिण की दीवार को प्रकाशित करती हैं.
वास्तु शास्त्र में कनकधारा स्त्रोत का पाठ बेहद शुभ माना गया है. कनक स्रोत यानी की स्वर्ण अर्थात धन की वर्षा करने वाला मंत्र. हो सके तो स्त्रोत का पाठ शुक्रवार, पूर्णिमा, दिवाली और जितने अधिक दिन हो सके, करना चाहिए.
घर में माता लक्ष्मी के आगमन के लिए घर के मुख्य द्वार पर तुलसी के पौधे को जरूर रखना चाहिए. ऐसा करने से घर की स्थिति में सुधार होता है. इसके अलावा आप तुलसी के पौधे को पूर्व या उत्तर दिशा में भी रख सकते हैं.
अगर घर में आपके कांटेदार, मुरझाए या सफेद दूध निकालने वाले पौधे हो तो उन्हें तुरंत बाहर हटा दें. ऐसे पौधे रखना घर में अशुभ माना गया है. घर में क्रासुला का पौधा रखना अच्छा माना गया है.
अगर आपके घर में मंदिर है तो उसे हमेशा ईशान कोण में रखें. ईशान कोण में सभी देवी देवताओं का वास माना गया है. घर की पूर्व दिशा में स्वास्तिक का निशान बनाएं.
Vastu Tips: घर के अंदर दक्षिण दिशा में रख दें ये 5 चीजें, बरसेंगी खुशियां और धन
अगर घर में आपको वास्तु दोष की शंका हो तो प्रतिदिन कपूर अवश्य जलाएं.
कभी भी घर में सामान को अस्त व्यस्त नहीं रखना चाहिए वरना कई तरह की दिक्कतें होती हैं चिंता तनाव और धन की कमी भी आती है.
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.