Vastu Tips: कहते हैं कि घर में सुख-समृद्धि के आगमन को लेकर के वास्तु शास्त्र काफी महत्व रखता है. वास्तु शास्त्र में घर में रखे हर एक सामान और दिशा को विशेष बताया गया है और उनकी एक खास वजह बताई गई है. वास्तु में कई ऐसे उपाय भी बताए गए हैं, जिन्हें अगर आप अपनाते हैं तो आपके घर में सुख समृद्धि और खुशहाली का संचार होता है. वास्तु शास्त्र में घर में रखे हुए सामानों की दिशा से लेकर देवी-देवताओं की तस्वीर की दिशा का भी जिक्र किया गया है.
Vastu Tips: इस दिशा की दीवार पर ठोंक दें कील, माता लक्ष्मी कभी घर छोड़कर नहीं जाएंगी
ऐसे में आप अगर घर में माता लक्ष्मी की तस्वीर एक खास तरीके से लगाते हैं तो आपके जीवन में कभी धन की कमी नहीं रहती है और उनकी कृपा सदैव बनी रहती है. अब आपके मन में सवाल उठा होगा कि आखिर माता लक्ष्मी की कैसी तस्वीर घर पर लगानी चाहिए कि धन लाभ हो तो चलिए बताते हैं.
हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है. उनसे वैभव की प्राप्ति होती है. हर घर में माता लक्ष्मी की तस्वीर देखी जाती है लेकिन कहते हैं कि अगर माता लक्ष्मी एरावत हाथी में बैठी हैं तो यह बेहद शुभ माना गया है. एरावत हाथी पर बैठी माता लक्ष्मी की फोटो घर के अंदर होना बेहद शुभ माना गया है. इसमें अगर हाथी ने अपनी सूड़ में कलश ले रखा है तो यह और भी ज्यादा शुभ हो जाती है.
दरअसल हाथी पर सवाल माता लक्ष्मी की तस्वीर को गजलक्ष्मी कहा जाता है और उनके इस स्वरूप का पूजन करने से सभी तरह के आर्थिक संकट से छुटकारा मिलता है. जिनके घर में भी माता लक्ष्मी की गजलक्ष्मी स्वरूप की तस्वीर होती है, उनके घर में सुख समृद्धि, शांति, वैभव, ऐश्वर्य, संपन्नता और उन्नति के मार्ग खुल जाते हैं. घर में माता गज लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो को घर के उत्तर पूर्व के कोने या मंदिर में दाएं तरफ रखना चाहिए.
बहुत कुछ कहता है शरीर के इन अंगों का तिल, चमक जाता है भाग्य
गज पर सवार प्रतिमा में देवी लक्ष्मी का स्वरूप उत्तर दिशा में रखना शुभ माना गया है. ऐसी फोटो को लगाने से घर के सभी सदस्यों पर देवी लक्ष्मी की कृपा बरसती है और उनकी तरक्की होती है. साथ ही माता लक्ष्मी के वाहनों में सोने या चांदी का हाथी भी बेहद पवित्र माना गया है. आप अपनी क्षमता के मुताबिक लकड़ी, संगमरमर, रेडस्टोन या पीतल की तस्वीर भी लगा सकते हैं. हाथी पर सवार माता लक्ष्मी को सौभाग्य, सफलता आरोग्य का प्रतीक माना गया है. ऐसा करने से सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और सफलता के रास्ते में आने वाले सभी रोड़े भी समाप्त होते हैं.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां स्वप्न शास्त्र की लाल किताब के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)