जयमाला के समय दुल्हन के साथ हुई ऐसी हरकत, तिलमिला गया दूल्हा, Video वायरल
viral video dulhan

जयमाला के समय दुल्हन के साथ हुई ऐसी हरकत, तिलमिला गया दूल्हा, Video वायरल

Viral Video: आजकल शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है. जिधर देखो, उधर ही शादी के शहनाई बजती सुनाई पड़ती है. हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ ना कुछ स्पेशल करता है. सोशल मीडिया पर भी शादी से जुड़े तमाम तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. सोशल मीडिया पर जब भी आप कोई वीडियो देखते हैं तो कहीं पर कोई दुल्हन डांस करते हुए आती है तो कहीं पर कोई दूल्हा लग्जरी गाड़ी में एंट्री लेता है. यहां तक की परिवार वालों के डांस वीडियोज भी खूब पसंद किए जाते हैं.

जीजा साली की नोंक-झोंक को भी लोगों के बीच जमकर पसंद किया जाता है. शादी ऐसा पल होता है, जिसे हर कोई इंजॉय करना चाहता है. वैसे तो भारतीय शादी में तमाम तरह के परंपराएं होती हैं लेकिन इनमें जयमाला सबसे खास मानी जाती है. कुछ इसी तरह की बानगी देखेंगे आप आज के वायरल वीडियो में. इंटरनेट पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर मौजूद हैं. देखने से लग रहा है कि दोनों की जयमाला सेरेमनी होने जा रही है. दूल्हा-दुल्हन दोनों के हाथ में ही जयमाला होती है.

फन फैलाकर पेड़ पर नजर आया खतरनाक किंग कोबरा, ऊंचाई देख उड़े लोगों के होश

दूल्हा अपने हाथ में ली हुई जयमाला जैसे ही दुल्हन के गले में डालने चलता है तभी दुल्हन की तरफ का कोई लड़का आता है और उसे गोद में उठा लेता है. दूल्हा काफी कोशिश करता है लेकिन वह दुल्हन के गले में वरमाला नहीं पहना पाता है. इसी बीच दूल्हा अपने पीछे मुड़कर देखता है. शायद वह अपने दोस्तों को ढूंढ रहा होता है जो कि उसे भी गोद में उठाने के लिए आए लेकिन वहां कोई भी ऐसा नहीं होता, जो की दूल्हे को गोद में उठा सके. कुछ देर इंतजार करने के बाद दूल्हा नाराज होकर सोफे पर बैठ जाता है और इंतजार करने लगता है कि दुल्हन नीचे उतरे.

वीडियो में दूल्हे की नाराजगी भी साफ नजर आती है. हैरानी की बात तो यह है कि जब गुस्से में दूल्हा सोफे पर बैठ जाता है, उसके बावजूद भी दुल्हन का रिश्तेदारों से गोद से नहीं उतारता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से दुल्हन मुस्कुरा रही होती है. इस बीच इस नजारे को शादी में मेहमान अपने फोन में कैप्चर करना शुरू कर देते हैं. इस वीडियो को manvi__sharma11 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं और काफी लोग लाइक भी कर चुके हैं.

बीच सड़क पर महिलाओं ने किया गंदा डांस, देखने वालों की झुक गई नजरें

वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इस पर एक से बढ़कर एक कमेंट किए. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- जयमाला तो होने दो भाई वरना खुशियां कहां से आएंगी. एक और यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई साहब दुल्हन को नीचे उतार दीजिए. शादी हो जाने दीजिए. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – लगता है दूल्हे ने दोस्तों को दारू के पैसे नहीं दिए. अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दूल्हे के पास एटीट्यूड नहीं है. संस्कार अच्छे हैं. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Scroll to Top