Virat Kohli 50th ODI Century: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, पत्नी अनुष्का को दिया फ्लाइंग किस

Virat Kohli 50th ODI Century: दिवाली के बाद हर कोई इंतजार कर रहा था तो वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल का, जिसमें की इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का मैच होना था. आज आखिरकार वह समय आ गया. आज हर कोई खुशी से झूम उठा है. वानखेड़े स्टेडियम में आज इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का मैच खेला जा रहा है. ऐसे में कई क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ वानखेड़े स्टेडियम में तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी टीम इंडिया को चीयर करने के लिए पहुंचे हैं.

इंडिया वर्सिज न्यू जीलैंड मैच की सबसे ज्यादा खास बात यह रही कि विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विराट कोहली ने इस मैच में अपना 50वां शतक ठोका है और इसको लेकर चारों तरफ सेलिब्रेशन का माहौल बन गया है. अपने देश की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में क्रिकेटर विराट कोहली ने धमाका कर दिया है. इस मुकाबले में विराट कोहली ने धमाकेदार अंदाज में शतक लगाकर पूरे देश को जश्न मनाने पर मजबूर कर दिया है.

बला की खूबसूरत हैं अफ्रीकन क्रिकेटर केशव महाराज की पत्नी लेरिसा मुनसामी, देखें फोटोज

बता दें कि आज कोहली ने 113 गेंद पर 117 रनों की दमदार पारी खेल कर लीजेंड सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा वनडे शतकों का एतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विराट कोहली के वनडे करियर का 50वां शतक रहा. इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विराट कोहली पहले क्रिकेटर बन चुके हैं. जैसे ही विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर का यह रिकॉर्ड तोड़ा, उन्होंने तुरंत हाथ झुकाकर सचिन तेंदुलकर को नमन भी किया.

खुशी से उछलीं अनुष्का शर्मा
विराट कोहली ने जब शतक को लगाया तो उनकी बीवी और बॉलीवुड की जाने-मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम में मौजूद रहीं और वह जोर से पति को चीयर करती नजर आईं. अनुष्का शर्मा का यह अंदाज देखकर वहां मौजूद हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई. क्रिकेटर विराट कोहली और पति को चीयर करती अनुष्का शर्मा की तमाम फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर आज की तरह वायरल हो रहे हैं.

बला की खूबसूरत हैं इन 10 क्रिकेटर्स की वाइफ, नजरें नहीं हटती हैं

मजेदार बात तो यह है कि जैसे ही विराट कोहली ने अपना रिकॉर्ड तोड़ा, वैसे ही अनुष्का शर्मा ने तुरंत खुशी में उनको फ्लाइंग किस दी. इस पर विराट कोहली ने भी तुरंत जवाब दिया और अनुष्का शर्मा की तरफ फ्लाइंग Kiss का इशारा किया.

बता दें कि आजकल चर्चा है कि अनुष्का शर्मा दूसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं और लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. दूसरी तरफ वानखेड़े स्टेडियम में नए नवेले जोड़े सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी को भी नोटिस किया गया. इसके साथ ही जॉन अब्राहम रणबीर कपूर भी वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट एंजॉय करने के लिए पहुंचे हैं. बता दें कि आज का मैच भारत के लिए काफी अहम है. दमदार परफॉर्मेंस के साथ भारत इस मैच को जीते ही फाइनल में एंट्री कर लेगा.

error: Content is protected !!
Exit mobile version