बूढ़े चाचा ने बनाई ऐसी रील, देखने वाले बोले- फ़रिश्ते रुलाएंगे भी नहीं सीधे उठाएंगे

Viral Video: आजकल हर कोई Reels का दीवाना बन चुका है. बच्चे हो या बड़े, जवान हों या बूढ़े, हर कोई न केवल Reels देखना पसंद करता है बल्कि Reels बनाना भी खूब पसंद करता है. सोशल मीडिया पर हर रोज एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते हैं तो कुछ देखकर आपकी हंसी छूट जाती है लेकिन कुछ वीडियो आपको इमोशनल कर देते हैं. वहीं, आज आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे, जिसे देखने के बाद न केवल आपकी हंसी छूटेगी बल्कि आप इस Reels के जरिए बूढ़े लोगों में Reels की दीवानगी भी देख सकेंगे.

दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो की एक बुजुर्ग चाचा का है. वीडियो में बुजुर्ग चाचा ने जिस तरह से अपने जवानी के दिनों को याद किया है. वह देखकर लोगों की हंसी छूटी जा रही है. वायरल होने के लिए वीडियो पर कुछ लोग सिंगिंग करते हैं तो कुछ लोग बॉलीवुड गानों पर लिप्सिंग भी करते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो आज का है, जिसमें चाचा ने जिस शिद्दत से ‘तो फिर आओ’ गाने पर लिप्सिंग की है, वह लोगों को खूब पसंद आ रही है.

विदेशी लड़की को डांस करता देख बेकाबू हुए बाबा, बीच सड़क पर जमकर लगाए ठुमके

मजेदार बात तो यह है कि सोशल मीडिया के इस दौर में जहां लोग अपने उम्र या लुक्स की परवाह करते हैं, वहीं, यह बुजुर्ग चाचा इस बारे में बिल्कुल नहीं सोचते हैं. उन्होंने जिस तरीके से गाना गया है, उससे कई जवानों को कड़ी टक्कर मिल गई है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में आप बुजुर्ग को एक रोमांटिक गाना गाते देखेंगे हालांकि जैसे उनका वीडियो वायरल हुआ, कई लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं लेकिन जिस शिद्दत से कैमरे के सामने परफॉर्म करते हैं, वह लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

रील बनाते समय चाचा के चेहरे पर जो सुकून देखा जा सकता है, वह वाकई तारीफ एक काबिल है हालांकि चाचा का गाना वायरल होने के बाद लोग कह रहे हैं कि अब वह मौत के फरिश्ते का इंतजार करें, वह नहीं आएगी. वीडियो में चाचा के एक्सप्रेशन देखकर आपका दिल पिघल भी सकता है.

पंजाबी गाने पर तोते का कातिलाना डांस वायरल, Video हंसा-हंसा कर देगा पागल

चेहरे पर झुर्रियां लेकर के बुजुर्ग चाचा ने बॉलीवुड के गाने ‘तो फिर आओ’ पर ऐसी शानदार लिप्सिंग की है कि ऐसा लग रहा है कि उन्हें अपनी भूली बिसरी मोहब्बत याद आ गई हो. उनके सिर में बाल भी बहुत ज्यादा नहीं हैं लेकिन दिल जज्बातों से भरा है और ऐसा लगता है कि मानो आतिफ असलम की आत्मा उसमें उनमें आ गई है. यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version