weather forcast 18 march 20

Weather Today: दिल्ली समेत यूपी में अचानक बदला मौसम, कहीं तपाएगी गर्मी तो कहीं होगी बारिश

Weather Today: अभी मार्च का महीना पूरा गुजरा भी नहीं है कि भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है. देश की राजधानी दिल्ली में जल्द ही चिलचिलाती गर्मी का दौर शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, 18 मार्च से गर्म हवाएं चलने लगेंगी. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, बीते रविवार को राजस्थानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं, न्यूनतम तापमान 18 डिग्री ही दर्ज किया गया.

आईएमडी की जानकारी के अनुसार, 17 और 18 मार्च को दिन में काफी तेज हवाएं चलेंगी हालांकि तेज हवाएं चलने की वजह से तापमान सामान्य रहने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, आज सोमवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रहने का अंदेशा है. 19 मार्च को दिल्ली का मौसम एकदम साफ रहेगा. इसके बाद तेजी से गर्मी में बढ़ोतरी होगी.

Facebook पेज पर तेजी से आएंगे लाइक और शेयर, जानिए कैसे?

कैसा है उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में गर्मी का असर तेजी से बढ़ रहा है. आज सोमवार का दिन थोड़ा राहत भरा हो सकता है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की-फुल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. इसके बाद मौसम एकदम साफ रहेगा. वहीं, मंगलवार 18 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा.

18 मार्च को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. आने वाले दिनों में तेजी से गर्मी बढ़ेगी. इसके चलते मौसम विभाग ने अभी से लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.

मौसम में अचानक हो रहा बदलाव
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में हर दिन मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. कभी अचानक बारिश आ जाती है तो कभी तेज हवा चलने लगती है तो किसी दिन अचानक मौसम एकदम से साफ हो जाता है. वही आगामी दो दिनों के लिए उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, मार्च महीने के अंत में एक बार पश्चिमी विक्षोभ बनेगा. वहीं अप्रैल में करीब 4 से 5 पश्चिमी विक्षोभ बनेंगे. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि अगर अप्रैल में बारिश होती है तो गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है.

बेहद खूबसूरत हैं उदयपुर की ये जगहें, ट्रिप को बना देंगी यादगार

अन्य राज्यों के मौसम का हाल
मौसम विभाग की पूर्वानुमान के अनुसार, आज 17 मार्च को चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कुछ जगहों पर ओले गिर सकते हैं. वहीं राजस्थान के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब आदि जगहों पर हल्की बारिश के साथ बिजली चमक सकती है और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top