Weather Forecast Rajasthan: राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश से कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर और अजमेर समेत कई इलाकों में नदियां-नाले उफान पर हैं, वहीं बांधों के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है. राजस्थान में शुक्रवार 5 सितंबर को मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है.
पूर्वी राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, सलूम्बर, उदयपुर और सिरोही जिलों में अति भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
किन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बारा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक में भारी बारिश के साथ गरज-चमक और आंधी की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में येलो अलर्ट लागू है.
पश्चिमी राजस्थान में भी असर
पश्चिमी राजस्थान के बालोतरा, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और फलोदी में भी बारिश की संभावना जताई गई है. यहां भी आंधी और बिजली गिरने की आशंका के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में फिलहाल मौसम विभाग ने कोई बड़ी चेतावनी नहीं दी है.
बता दें कि गुरुवार को राजस्थान में मौसम ने अचानक करवट ली और जयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, अजमेर और उदयपुर सहित कई जिलों में तेज बरसात हुई. कुछ जगहों पर करीब 5 इंच तक बारिश दर्ज की गई, जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए. बांसवाड़ा में माही बजाज सागर बांध के इस सीजन में पहली बार सभी 16 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया.
जयपुर में एमआई रोड स्थित गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर बारिश से बड़ा गड्ढा बन गया, जिसकी गहराई लगभग 15 फीट और चौड़ाई 12 फीट बताई गई. हादसों से बचाव के लिए रास्ते को बैरिकेड लगाकर बंद करना पड़ा. वहीं, अलवर के कई बांधों में भी पानी की आवक शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 24 जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है.
प्रशासन ने दी सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे निचले इलाकों में जाने से बचें, नदी-नालों के पास आवाजाही न करें और आंधी-बिजली के दौरान खुले स्थानों पर खड़े न हों. ग्रामीण क्षेत्रों में पशुधन को सुरक्षित स्थान पर रखने की भी सलाह दी गई है.
Trending GK Quiz: दिमाग सही जगह चलाओ, इन सवालों के जवाब देकर दिखाओ?
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, इस समय मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, नर्मदापुरम, दुर्ग होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है. इस सिस्टम के असर से अगले तीन दिनों तक राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी से अतिभारी बरसात भी दर्ज होने की संभावना है. विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, क्योंकि लगातार बारिश से नदी-नालों में उफान और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है.