ghar par gajar ka feshail

दिवाली से पहले करें गाजर फेशियल, लाइट्स की तरह चमक लगेगा चेहरा

Carrot Facial for Glowing Skin: गाजर सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. जो लोग नियमित रूप से इसका सेवन करते हैं, उससे उनकी स्किन तो ग्लोइंग होती ही है, इसके साथ ही आंखों की भी रोशनी तेज होती है लेकिन क्या आपने कभी गाजर फेशियल का नाम सुना है. अगर नहीं तो चलिए आज आपको बताते हैं. ज्यादातर लोग पार्लर जाकर के महंगे-महंगे फेशियल करवाते हैं लेकिन आप घर पर ही गाजर फेशियल करके अपने स्किन पर चांद सा निखार पा सकती हैं. अगर आप दिवाली से पहले यह फेशियल ट्राई करती हैं तो आपके चेहरे पर एकदम अलग ही चमक आ जाएगी.

फेशियल स्टेप-1
गाजर का फेशियल करने के लिए सबसे पहले आपको अच्छी तरह से चेहरे को धुल लेना है और फिर एक बाउल में दो चम्मच गाजर का जूस और दो चम्मच दूध डालना है.

रात में एलोवेरा जेल लगाकर सोने से आखिर क्या होता है? जानिए

फेशियल स्टेप-2
अब इसे आपस में मिक्स करें और फिर चेहरे और गर्दन पर ठीक तरह से लगाएं. 5 मिनट तक आपको इससे सर्कुलर मोशन में मसाज करनी है और फिर सादे पानी से चेहरे को धुल देना है.

फेशियल स्टेप-3
इसके बाद आपको गाजर से स्क्रब करने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच कच्चा दूध और दो चम्मच गाजर का जूस लेना है. अब इसमें चावल का आटा मिक्स करके एक पेस्ट तैयार करना है.

इस हरे पत्ते से बढ़ाएं चेहरे की चमक, दिखें खूबसूरत

फेशियल स्टेप-4
अब इस पेस्ट को गले और चेहरे पर लगभग 3 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करना है. ध्यान रखें इस दौरान आपके हाथों को हल्के तरीके से इस्तेमाल करें और फिर साफ पानी से चेहरे को धुल दें.

फेशियल स्टेप-5
पांचवें स्टेप में आपको गाजर से फेस मास्क बनाने के लिए एक बाउल में गाजर का जूस और दही डालना है और फिर इसमें चुकंदर का जूस भी मिलाना है.

चेहरे से दाग-धब्बे मिटाने के लिए ऐसे लगाएं एलोवेरा और नींबू का मास्क

फेशियल स्टेप-6
गाजर से फेशियल करने के लिए आपको अपने चेहरे और गले पर पेस्ट को ठीक तरह से अप्लाई करना है और 15 मिनट तक मास्क को लगाए रखने के बाद सारे पानी से चेहरे को धुल देना है.

अगर आप गाजर से अपने चेहरे का फेशियल करती है तो आपके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आएगा, साथ ही स्किन भी हेल्दी होगी. गाजर का फेशियल नेचुरल होता है और आप इसे 10 दिन में एक बार कर सकते हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top