aloe vera for face

चेहरे से दाग-धब्बे मिटाने के लिए ऐसे लगाएं एलोवेरा और नींबू का मास्क

Aloe Vera and Lemon for Skin Spots and Blemishes: एलोवेरा स्किन और बालों के साथ रामबाण माना जाता है. साफ-सुथरी चमकदार और ग्लोइंग स्किन पाना हर किसी का सपना होता है लेकिन आजकल अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से अक्सर लोगों के चेहरे पर पिंपल निकल आते हैं. कई बार लोगों के शरीर में हार्मोनल चेंजेस के चलते भी अक्सर उन्हें पिंपल निकलते रहते हैं. कई बार पिंपल तो चले जाते हैं लेकिन चेहरे पर दाग-धब्बे बने रह जाते हैं.

चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को दूर करना बड़ा मुश्किल सा लगता है. वहीं इसकी वजह से कई बार चेहरे की खूबसूरती भी बिगड़ने लगती है. चेहरे पर दाग-धब्बे कई तरह के होते हैं, इनमें धूल-मिट्टी, एक्ने, पिंपल आदि शामिल हैं. कुछ महिलाएं स्किन को बेदाग बनाने के लिए केमिकल वाली चीजों का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इससे उन्हें और ज्यादा नुकसान पहुंच जाता है. कभी भी स्किन पर केमिकल वाले प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. हो सके तो ज्यादा से ज्यादा नेचुरल उपाय को ट्राई करना चाहिए.

चेहरे या फिर स्किन पर मौजूद तमाम तरह के दाग-धब्बों को मिटाने के लिए आज हम आपको एलोवेरा और नींबू से जुड़ा हुआ बेस्ट उपाय बताने जा रहे हैं. इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों को काफी हद तक कम किया जा सकता है. इसके साथ ही कई अन्य दिक्कतों को भी खत्म किया जा सकता है. साफ स्किन के लिए एलोवेरा और नींबू का फेस मास्क काफी लाभदायक माना जाता है. इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा एकदम साफ और चमकदार हो जाएगा.

सेहत के लिए अमृत है ‘हल्दी पानी’, उल्टे पैर भागेंगी इतनी बीमारियां, जोड़ों का दर्द भी गायब

अगर आपको एक लगातार पिंपल या मुंहासे लगातार निकलते हैं तो आपको अपने चेहरे पर एलोवेरा और नींबू के मांस का इस्तेमाल करना चाहिए. इस एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल, एंटी वायरल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो की स्किन को सुरक्षित रखते हैं. वहीं यह पिंपल रखने की दिक्कत को भी काफी हद तक काम करते हैं . नींबू में स्किन की जरूरत को सुधारने का खास गुण पाया जाता है, यह क्लीनिंग एजेंट होता है. एलोवेरा स्किन को सॉफ्ट करता है, ऐसे में जब इन दोनों का कॉम्बिनेशन आप लगाते हैं तो आपके चेहरे पर मौजूद डार्क सर्कल्स को भी कम करने में काफी लाभदायक माना जाता है.

रात में चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने के जादुई फायदे

दाग-धब्बों से छुटकारा
चेहरे पर निकल आए दाग-धब्बों समेत अन्य परेशानियों को दूर करने के लिए आपको एलोवेरा और नींबू से बना मास्क लगाना चाहिए. नींबू में विटामिन सी पाया जाता है, जो की स्किन को बेदाग बनाता है, वहीं, एलोवेरा स्किन को अंदर से पोषण देता है. इस मिश्रण की मदद से जल्दी आपको दाग-धब्बों से छुटकारा मिल सकता है.

चेहरे पर एलोवेरा लगाने का सही तरीका, दाग-धब्बे होंगे साफ

कैसे करें प्रयोग
इस मिक्सचर को बनाने के लिए सबसे पहले आपको नींबू का रस, शहद और एलोवेरा जेल लेना है. इसके बाद इन तीनों को आपस से अच्छे से मिलाकर कुछ समय सेट होने के लिए छोड़ देना है. करीब 5 6 मिनट बाद आपको इस पेस्ट को अपने चेहरे पर ठीक से अप्लाई करना है और फिर 15 से 20 मिनट के बाद साफ पानी से अपने चेहरे को धुल देना है. इसका सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल करने से आपका चेहरा बेदाग और निखारा हो जाएगा.

Discliamer: एलोवेरा और नींबू का मास्क स्किन के लिए काफी लाभदायक माना जाता है लेकिन अगर आपको कोई स्किन एलर्जी है तो आपको एक बार एक्सपर्ट से बात जरूर कर लेनी चाहिए.

error: Content is protected !!
Scroll to Top