biggest win by india in tes

India vs England 3rd Test: 92 साल के इतिहास में पहली बार भारतीय टीम का शानदार जीत, सारे रिकॉर्ड धराशायी

India Vs England 3rd Test, Rajkot: राजकोट टेस्ट मैच (Rajkot Test Match) में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 434 रनों से शानदार जीत हासिल की. इस मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 557 रनों का टारगेट दिया था. टारगेट का पीछा करते हुए बेन स्टोक्स की टीम खेल के चौथे दिन मैच 122 रनों पर ऑल आउट हो गई. टेस्ट इतिहास में रन के हिसाब से देखा जाए तो यह भारत की सबसे बड़ी जीत है.

इससे पहले भारतीय टीम ने सबसे बड़ी जीत दिसंबर 2021 में हासिल की थी. उसे समय न्यूजीलैंड की टीम को वानखेड़े टेस्ट मैच में भारत ने कुल 372 रनों से हराया था. इतनी ज्यादा रनों के गैप से इंग्लैंड की यह दूसरी सबसे बड़ी हार रही. कहा जा रहा है कि भारतीय टीम ने पहली बार टेस्ट इतिहास में 400 या उससे भी ज्यादा रनों से दमदार जीत हासिल की है. भारतीय क्रिकेट टीम 1932 से टेस्ट मैच खेल रही है लेकिन ऐसी तगड़ी जीत इससे पहले उसे कभी नहीं मिली. भारत ने ऐसी विजय कुल 92 साल के लंबे इंतजार के बाद हासिल की. भारतीय टीम अब तक 577 टेस्ट मैच खेल चुकी है. इसमें 176 में जीत हासिल हुई है. 178 टेस्ट मैचेज में हार मिली. वहीं, 222 मैच ड्रॉ हो गए. भारत का एक मैच टाई भी हुआ.

रिक्शावाले ने बोली अंग्रेजों जैसी फर्राटेदार English, सुनने वाले बोले- भाई तो फायर है

भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी टेस्ट जीत
434 vs England Rajkot 2024
372 vs New Zealand Mumbai 2021
337 vs South Africa Delhi 2015
321 vs New Zealand Indore 2016
320 vs Australia Mohali 2008

इंग्लैंड की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार
562 vs Australia the Oval 1934
434 vs India Rajkot 2024
425 vs West Indies Manchester 1976
409 vs Australia Lord’s 1948
405 vs Australia Lords 2015

जडेजा-रोहित के शतक ने किया कमाल
शानदार मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 445 रन बनाए. भारतीय टीम की पहली पारी की सबसे बड़ी हाईलाइट रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा का शतक रहा. रोहित शर्मा ने 196 गेंद पर 131 रन बनाए तो वहीं रोहित ने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और तीन छक्के लगाए. रविंद्र जडेजा ने 225 गेंदों का सामना किया और 112 रन बनाए. इनमें दो छक्के और 9 चौके शामिल रहे.

क्रिकेटर अश्विन ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज, कहा- वर्ल्ड कप 2023 हारने के बाद रोहित और कोहली…

दूसरी तरफ जवाबी बल्लेबाजी में इंग्लैंड की टीम ने दमदार शुरुआत की. एक समय पर उसका स्कोर दो विकेट पर 224 रन था. ऐसा लग रहा था कि मानो इंग्लैंड की टीम पहली पारी में ही तगड़ा स्कोर बनाने जा रही है लेकिन मोहम्मद सिराज की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और अंग्रेजी टीम के होश उड़ा दिया. बेन डकेट ने 153 रनों की पारी खेली. इसके बावजूद इंग्लैंड केवल 319 रन बना सका. क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले. वहीं, अश्विन और बुमराह ने भी एक-एक विकेट हासिल किया.

बला की खूबसूरत हैं अफ्रीकन क्रिकेटर केशव महाराज की पत्नी लेरिसा मुनसामी, देखें फोटोज

दूसरी पारी में यशस्वी ने लूटी महफिल
126 रनों की लीड हासिल करने के साथ-साथ भारतीय टीम इंग्लैंड से मैच में आगे निकल गई. इसके बाद बची कसर पूरी कर दी यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल और सरफराज खान ने. यशस्वी ने लगातार दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगाया और 214 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके बाद अपनी पारी आने पर यशस्वी ने 12 छक्के और 14 चौके लगाए. सरफराज खान नाबाद 68 तो शुभमन ने 91 रन बनाए. रोहित शर्मा ने भारत की दूसरी पारी 4 विकेट के बाद 430 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी. इसके बाद भारत की जीत बहुत मुश्किल नजर नहीं आ रही थी. इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेल करके भारतीय गेंदबाजों के लिए और आसान कर दिया. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में केवल 122 रन ही बनाए. भारतीय टीम की तरफ से दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए और फिर पहली पारी में शतक भी लगाया था.

error: Content is protected !!
Scroll to Top