rohit sharma in world cup

वर्ल्ड कप में छा गए रोहित शर्मा, रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के बाद नाम करेंगे ये कीर्तिमान

Rohit Sharma in ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अभी तक की काफी शानदार प्रदर्शन रहा है. इंडियन क्रिकेट टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में केवल पांच मैच खेले हैं और इनमें लगभग सभी में जीत हासिल की है. वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के बेहतर प्रदर्शन के पीछे हिटमैन रोहित शर्मा का बेहतरीन योगदान बताया जा रहा है. रोहित शर्मा और वनडे वर्ल्ड कप का रिश्ता काफी पुराना रहा है. जैसे वर्ल्ड कप आता है, वैसे ही रोहित शर्मा का बल्ला दे-दना-दन रन देना शुरू कर देता है.

क्रिकेटर रोहित शर्मा का अंदाज पिछले वनडे वर्ल्ड कप से ही देखा जा रहा है. कुछ ऐसा ही आक्रामक अंदाज इस साल भी नजर आ रहा है. साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहतरीन फार्म में नजर आ रहे हैं. अभी तक की खेली गई पांच पारियों में रोहित शर्मा ने 62.20 की औसत से 311 रन बनाए हैं. इनका स्ट्राइक रेट 133.48 कर रहा है. इन आंकड़ों के साथ ही बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा एक और कीर्तिमान रचने के काफी नजदीक हैं.

खत्म हुई दिवाली-छठ पर घर जाने की टेंशन, भारतीय रेलवे ने किया 283 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें डिटेल्स

नए कीर्तिमान के करीब हैं रोहित शर्मा
क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा अपनी शानदार पारी को बरकरार रखते हैं तो वह कई रिकॉर्ड्स को तोड़ देंगे हालांकि एक रिकॉर्ड के काफी करीब वह पहले से ही पहुंच चुके हैं. 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा अपने 18000 इंटरनेशनल रन से केवल 47 रन ही दूर हैं. अगर इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा केवल 47 रनों की पारी खेल देते हैं तो वह 18000 रन बनाने वाले दुनिया के 20वें प्लेयर बन जाएंगे. अगर रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 456 मैचों में कुल 17953 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 43.36 रहा रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 86.71 रहा. बता दें कि रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 45 शतक जुड़ चुके हैं.

वर्ल्ड कप में ऐसा है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो रोहित शर्मा का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप में खेले गए 22 मैचों में से 64.45 की औसत और 102.95 की स्ट्राइक रेट से टोटल 1289 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 7 शतक और 4 अर्शतक भी जड़े. वनडे वर्ल्ड कप का इतिहास उठाकर देखा जाए तो रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ चुके हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के लिए रोहित शर्मा को रोक पाना कोई आसान बात नहीं नजर आ रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर इंडियन क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपने पिछली T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल वाली हार का बदला लेना है तो कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जरूर चलना चाहिए. लोगों को कापी उम्मीदें हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top