neet

NEET: MBBS सीटों में होगी बढ़ोतरी, 112 नए मेडिकल कॉलेजों को मिली मंजूरी

NEET UG Registration: अगर आप MBBS करके डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार खबर आई है. NMC ने पूरे देश में 112 ने मेडिकल कॉलेज की स्थापना को हामी भरी है. इसकी वजह से अब देश में मेडिकल कॉलेज की संख्या 800 पर हो जाएगी. डॉक्टर बनना ज्यादातर लोगों का सपना होता है लेकिन कॉलेज बहुत दूर होने के कारण लोगों का ही सपना अधूरा रह जाता है लेकिन अगर आप भी एमबीबीएस की पढ़ाई करके एमबीबीएस बनने का सपना देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है.

नेशनल मेडिकल कमशीन ने पूरे भारत में 112 नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना को अप्रूवल दिया है यानी कि इसके बाद देश भर में मेडिकल कॉलेज की संख्या 800 को क्रॉस कर जाएगी. बता दें कि साल 2013-14 के बाद से मेडिकल कॉलेज की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. इतना ही नहीं एमबीबीएस सीट्स में भी 110 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है यानी की 2013-14 में एमबीबीएस की सिम 51,348 थी लेकिन अब वही 2023-24 में बढ़कर 1,08,990 हो गई है.

Business Idea: खाली छत या जमीन भी उगल सकती है लाखों, इस आइडिया से हर महीने करेंगे तगड़ी कमाई

पीजी मेडिकल सीटों की बात करें तो 2013-14 में इनकी संख्या 31,185 थी, वह अब 2023-24 से बढ़कर 68,073 हो गई है. टाइम्स आफ इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार, मंजूर किए गए 112 नए मेडिकल कॉलेज में से 22 उत्तर प्रदेश में है और एक दिल्ली में है. इस अखबार में सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया है कि कुछ मेडिकल कॉलेज उसको स्थानीय जिला अस्पतालों से जोड़ा गया है यानी कि दिल्ली के नजफगढ़ में एक मेडिकल कॉलेज को स्वीकृति दी गई है.

Business Idea: घर के अंदर शुरू करें अगरबत्ती बनाने का बिजनेस, कम खर्चे में मिलेगा बंपर मुनाफा

बता दें कि इस पर नीट परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को किया जाएगा, वहीं रिजल्ट की घोषणा 14 जून 2024 को होगी. नीट के माध्यम से ही तमाम मेडिकल कॉलेज में MBBS, BDS, BSMS, BHMS, BDS, BUMS समेत और अन्य विभिन्न अंडरग्रैजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन होता है. मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के लिए भी अभ्यर्थियों को NEET यूजी परीक्षा में आए नंबरों के जरिए आर्म्ड फोर्सज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन मिलता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top