घर की खुशहाली, शांति और समृद्धि के लिए ज्योतिष शास्त्र का बहुत बड़ा महत्व है. अगर हम अपनी रोजमर्रा के जीवन में ज्योतिष की कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें, जीवन की कई समस्याएं अपने आप खत्म हो सकती है.
चाहे फिर परेशानियां पैसों से जुड़ी हो या फिर सेहत से, ज्योतिष की इन बातों का ध्यान रखने से घर के आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है. इन नियमों के पालन करने से आप अपनी किस्मत को बदल सकते हैं और घर में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहेगी.
आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में…
पूरे घर में करें छिड़काव
सुबह हर रोज पूजा करने से पहले पूरे घर में गंगाजल से छिड़काव करें.
गंगाजल मोक्ष प्रदान करने वाला और इसमें कई प्रकार के औषधीय गुण पाए जाते हैं.
इसके छिड़काव से पूरे घर में सकारात्मक माहौल बना रहता है.
ऐसे माहौल में पूजा करने से ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है और मन शांत रहता है.
इनको दें पहली और आखिरी रोटी
रोटी बनाते समय गाय के लिए पहली और कुत्ते के लिए आखिरी रोटी जरूर निकालें.
ऐसा करने से शत्रुओं से मुक्ति मिलती है और धन संबंधित परेशानियों का अंत होता है.
गाय को रोटी खिलाने से पितृ दोष दूर होते है और घर में बरकत आती है.
इन चीजों को घर में नहीं रखें
घर में कभी भी सूखे फूल नहीं रखने चाहिए.
साथ ही पूजा के समय में भी कभी भी बासी फूल नहीं चढ़ाएं.
पुराने फूलों को हटाकर नए फूलों से ही पूजा करें.
घर में सूखे फूल हमेशा नकारात्मकता लाते हैं.
सूखों फलों को हमेशा जल में प्रवाहित कर दें और नए फूल लेकर आएं.
इस दिशा में सोना बेहतर
सूर्य पूर्व दिशा की ओर से उदय होते हैं और पश्चिम में अस्त.
कभी भी ऊर्जा की धारा के विपरीत प्रवाह में नहीं सोएं.
पूर्व दिशा की ओर पैर करके नहीं सोएं.
हमेशा अपना सिर दक्षिण दिशा की ओर करके सोना बेहतर माना गया है.
(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
Comments are closed.