शॉपिंग करना किसे पसंद नहीं होता है. लड़के हो या लड़कियां महिला हो या फिर पुरुष हर कोई धड़ल्ले से शॉपिंग करता है लेकिन जैसे-जैसे महंगाई बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे कपड़े भी काफी महंगे होते जा रहे हैं. वहीं, जब भी राजधानी दिल्ली का नाम आता है तो शॉपिंग लवर्स की आंखों में अलग ही चमक आ जाती है.
राजधानी दिल्ली में कई ऐसी मार्केट्स हैं, जहां पर अच्छी क्वालिटी के सस्ते कपड़े मिलते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली में शॉपिंग के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. आज आपको दिल्ली की एसी मार्केट के नाम बताएंगे, जहां पर आपको बजट में सस्ते कपड़े मिल जाएंगे. दिल्ली की इन सात मार्केट्स में आपको लेटेस्ट डिजाइन में कम पैसों में अच्छी क्वालिटी वाले कपड़े मिल जाएंगे.
सरोजनी मार्केट
जब भी दिल्ली में शॉपिंग का नाम आता है तो सबसे पहले सरोजनी मार्केट का नाम आता है. यहां पर महिलाओं की शॉपिंग के लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन हैं. यहां पर हैंडबैग, ट्रेंडी कपड़े, ज्वेलरी समेत कई चीजें बजट में मिल जाती हैं.
लाजपत नगर मार्केट
लड़के हों या लड़कियां, दिल्ली की लाजपत नगर की सेंट्रल मार्केट में ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के कपड़े बजट में मिल जाते हैं.
चांदनी चौक
अगर आप चाहते हैं कि आपका ज्यादा खर्च ना हो और क्वालिटी भी बरकरार है तो आपको दिल्ली के चांदनी चौक में एक बार शॉपिंग जरूर करनी चाहिए. यहां का खाना भी काफी अच्छा होता है.
मजनू की टीला मार्केट
अगर आप महंगे ब्रांड की कॉपी खरीदना चाहते हैं तो दिल्ली के मजनू की टीला मार्केट में जरूर जाएं. यहां पर ब्रांडेड कपड़ों की कॉपी अच्छे दामों में मिल जाती है.
जनपद मार्केट
वेस्टर्न वेयर से लेकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी, एंटीक आइटम समेत कई चीज कम कीमत पर दिल्ली के जनपद मार्केट में मिल जाती हैं.
चेहरे पर विटामिन-ई कैप्सूल कितनी देर लगाना चाहिए?
चोर बाजार
अगर आप ब्रांडेड घड़ियां, कंप्यूटर, कपड़े सब कुछ बजट में लेना चाहते हैं तो राजधानी दिल्ली के चोर बाजार जरूर जाएं. यहां पर आपको अच्छे ऑप्शन मिल सकते हैं.
गांधीनगर मार्केट
अगर आप ज्यादा क्वांटिटी में कपड़े खरीदना चाहते हैं तो आपको दिल्ली के गांधीनगर मार्केट जाना चाहिए यहां पर होलसेल रेट में रेडीमेड गारमेंट्स मिलते हैं.