how to look handsome

हैंडसम दिखने के लिए पुरुष आजमाएं ये टिप्स, लड़कियां हो जाएंगी फैन

Tips for Men: वह समय चला गया, जब केवल महिलाओं में ही खूबसूरत और अट्रैक्टिव देखने की चाहत होती थी. आजकल तो पुरुष भी हैंडसम दिखना चाहते हैं और इसके लिए वरना केवल अपनी स्किन और बॉडी का ध्यान रखते हैं बल्कि अपनी डाइट का भी खास ख्याल रखते हैं हालांकि कई ऐसे भी लोग आज भी मौजूद हैं, जो की अपने लुक पर ध्यान नहीं देते हैं लेकिन उनकी चाहत अंदर से हैंडसम दिखने की होती है हालांकि उन्हें इस बारे में पता नहीं होता कि आखिर वह कैसे अपने आप का ध्यान रख सकते हैं.

ऐसे में आज आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर पुरुष और भी ज्यादा हैंडसम लग सकते हैं और लोगों के बीच अट्रैक्टिव नजर आ सकते हैं-

तकिए के नीचे कपूर रखकर सोने से क्या होता?

शेविंग स्क्रब और फेस वॉश
अगर आप हैंडसम दिखना चाहते हैं तो इसके लिए शेविंग बेहद जरूरी मानी जाती है. दरअसल आजकल बियर्ड लुक का ट्रेंड चल रहा है. मान लीजिए कि अगर आपको बियर्ड लुक पसंद नहीं है तो आप क्लीन शेव रख सकते हैं लेकिन इसके बाद फेस को स्क्रब करना ना भूलें. ज्यादातर लड़के और पुरुष चेहरे पर सोप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह गलत है. हमेशा फेस वॉश से ही चेहरे को साफ करें. इससे आपके चेहरे पर ग्लो आता है और स्मूदनेस भी आती है.

टोनर मॉइश्चराइजर
ध्यान रखें लड़कियों की तरह ही लड़कों को भी चेहरे को क्लीन करने के बाद चेहरे की स्किन का पीएच बैलेंस बनाए रखने के लिए बेहतरीन टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए आपको सबसे पहले दोनों को कॉटन में लेकर चेहरे पर लगाना है और फिर ड्राई होने के लिए छोड़ देना है. उसके कुछ देर बाद आपको हल्का मॉइश्चराइजर लगाना है. पुरुषों के लिए टिंटेड मॉइश्चराइजर बेस्ट माना जाता है. इससे उनका चेहरा नेचुरल ग्लो करता है.

कंपैक्ट पाउडर
कई बार देखा जाता है कि पुरुषों का चेहरा ऑयली नजर आता है. ऐसे में उनके लुक पर इसका निगेटिव असर पड़ता है. अगर आप हैंडसम दिखना चाहते हैं तो आप जब भी घर से बाहर निकलने वाले हो तो अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ कंपैक्ट जरूर लगाइए. इससे आपका चेहरा चिपचिपा नहीं लगेगा और आपकी स्किन भी काफी साफ सुथरी नजर आएगी.

कंसीलर
तमाम तरह के वर्कलोड और जिम्मेदारियों के चलते पुरुषों की आंखों के नीचे आजकल डार्क सर्कल बनना शुरू हो गए हैं तो वहीं, फोन इस्तेमाल करने और लगातार सिस्टम पर काम करने की वजह से भी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो जाते हैं. ऐसे में इनसे बचने के लिए पुरुषों को कंसीलर का यूज करना चाहिए हालांकि कंसीलर यूज करने के साथ ही आपको हल्के फाउंडेशन का भी इस्तेमाल करना है. इससे आपका चेहरा साइन करेगा.

बार-बार होठों पर जीभ फेरने वालों के लिए बुरी खबर, हो जाएं सतर्क

लिप बाम
अक्सर आपने देखा होगा कि लिप बाम का नाम सुनते ही लड़के मुंह बनाना शुरू कर देते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि यह सब चीजें लड़कियों के लिए होती हैं लेकिन सच्चाई तो यह है कि अट्रैक्टिव और हैंडसम लुक पाने के लिए लड़कों को अपने होठों का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. इसके इस्तेमाल से होठों की स्किन काफी मुलायम होती है और हाइड्रेट भी होती है. होठों को सॉफ्ट और शाइनी बनाए रखने के लिए एक बेहतर ब्रांड का लिप बाम बहुत जरूरी माना जाता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top