Ganesh Chaturthi 2025: गणपति बप्पा आए हैं, सुख-समृद्धि संग लाए हैं….
ganpati bappa aae hain kavi

Ganesh Chaturthi 2025: गणपति बप्पा आए हैं, सुख-समृद्धि संग लाए हैं….

गणपति बप्पा आए हैं,
सुख-समृद्धि संग लाए हैं.
मोदक की महक छाई है,
हर गली में रौनक आई है.

ढोल-नगाड़े गूंज रहे हैं,
भक्ति में सब झूम रहे हैं.
बप्पा का जयकारा लगे,
हर मन में विश्वास जगे.

मंगल मूर्ति विघ्न हरन,
सबके जीवन में भरें आनंद.
छोटे-बड़े सब मिलकर गाएं,
‘गणपति बप्पा मोरया’ दोहराएं.

सच्चे मन से जो भजें तेरा नाम,
पूरे हों बप्पा उनके सब काम.
भक्ति का दीप मन में जले,
हर दिल में तू सदा पले.

रात में हनुमान चालीसा पढ़ने वालों को पता होनी चाहिए यह बड़ी बात वरना…

ओ गणराज, तू आशीष देना,
ज्ञान और शक्ति हमें देना.
प्यारे बप्पा, हे गजानन,
कर देना सबका जीवन उज्ज्वल.

जब-जब संकट आए जीवन में,
तेरा हाथ हो मेरे दामन में.
हर घर में खुशियां बरसाएं,
लंबोदर जब दर्शन पाएं.

गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं…

Scroll to Top