Weather Rajasthan 4

Weather Forecast Rajasthan: राजस्थान में मौसम का बड़ा बदलाव, बरसात से तर होगा हर इलाका, जानिए ताज़ा अपडेट

Weather Forecast Rajasthan: राजस्थान में आज मानसून की बारिश ने हालात फिर बिगाड़ दिए हैं. सुबह से ही कई जिलों में घने बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज़ बरसात हो रही है. जयपुर का तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले कुछ घंटों में कई इलाकों में बिजली गिरने और तेज़ बारिश की संभावना है.

प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. जालौर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, राजसमंद और सिरोही के साथ जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, भीलवाड़ा और पाली में ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है. इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका जताई जा रही है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के हिस्सों में आज अत्यंत भारी बारिश, आंधी-तूफ़ान और बिजली गिरने का रेड अलर्ट जारी हुआ है.

मौसम विभाग का कहना है कि इस समय राजस्थान के लगभग 35 जिलों में बारिश का अलर्ट प्रभावी है, जिनमें से 25 जिलों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. जयपुर और उदयपुर समेत कई शहरों में पानी भरने की स्थिति बन गई है और प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. पूर्वी राजस्थान में भी आज भारी बारिश की संभावना बनी हुई है, हालांकि विभाग का अनुमान है कि 8 सितंबर से बारिश का जोर धीरे-धीरे कम हो जाएगा.
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, मानसून ट्रफ इस समय जैसलमेर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है, जबकि एक अन्य ट्रफ पंजाब से होकर राजस्थान और गुजरात होते हुए अरब सागर तक बनी हुई है. इन सिस्टम्स के असर से पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है.

कब मिलेगी राहत?
मौसम विभाग का कहना है कि 9 सितंबर से बारिश का दौर कमजोर पड़ सकता है. उसके बाद कई क्षेत्रों में केवल हल्की और छिटपुट बारिश ही होगी. फिलहाल लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.

मुख्य जिलों के हालात
उदयपुर और राजसमंद: यहां लगातार हो रही भारी बारिश से झीलों और बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. कई निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

पाली और जालोर: इन जिलों में तेज़ बारिश से सड़कों पर पानी बह रहा है. कई जगह संपर्क मार्ग टूटने से गांवों का शहरों से संपर्क बाधित हो गया है.

सिरोही: पहाड़ी क्षेत्रों में पानी की तेज़ धाराओं ने हालात बिगाड़ दिए हैं. कई गांवों में घरों में पानी घुस गया है.

सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़: यहां बरसात ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. खेतों में पानी भरने से फसलों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है.

कोटा व ब्यावर: लगातार हो रही बारिश से नदियों और नालों का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच रहा है.

जंग लगेगी कभी नहीं! आ गया स्टील से भी ताकतवर ‘फाइबर सरिया’, जानें खासियत

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में अगले 24 घंटे बेहद अहम बताए हैं.

रेड अलर्ट: बाड़मेर, जालोर और सिरोही जिलों में.

ऑरेंज अलर्ट: जैसलमेर, जोधपुर, पाली, राजसमंद और उदयपुर में.

येलो अलर्ट: राज्य के 11 अन्य जिलों में.

Scroll to Top