viral video

बेंगलुरु ऑटो ड्राइवर का Video वायरल, गोद में बच्चे के साथ ऑटो चलाकर जीता लोगों का दिल

Viral Video: बेंगलुरु का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक ऑटो ड्राइवर अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर सड़कों पर ऑटो चलाता हुआ नज़र आता है. यह दृश्य लोगों को भावुक कर गया और लाखों लोगों तक पहुंच गया.

बेंगलुरु की व्यस्त और शोरगुल से भरी सड़कों पर एक ऑटो रिक्शा दौड़ता है लेकिन यह कोई साधारण सफ़र नहीं, बल्कि एक ऐसे पिता की मजबूरी और ममता का सफ़र है जिसने पूरे देश का दिल छू लिया.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑटो ड्राइवर अपनी गोद में मासूम बच्चे को थामे, बड़ी सावधानी के साथ ट्रैफिक से भरी सड़क पर ऑटो चला रहा है. स्टीयरिंग पर मजबूती से हाथ और सीने से चिपका हुआ बच्चा… यह नज़ारा किसी भी इंसान की आंखें नम करने के लिए काफी है.

यह वीडियो इंस्टाग्राम यूज़र रिथु (@rithuuuuuu._) ने शेयर किया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. कैप्शन में लिखा था-
वह कमाने के लिए गाड़ी चलाता है, लेकिन वह अपने लिए वही ढोता है, जिसके लिए वह जीता है. यह एक लाइन ही इस ऑटो ड्राइवर की पूरी कहानी कह देती है कि एक पिता की दुनिया उसकी संतान होती है.

View this post on Instagram

A post shared by Rithu🐾 (@rithuuuuuu._)

लोगों ने जमकर किए कमेंट्स
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, कमेंट सेक्शन भावनाओं से भर गया. एक यूज़र ने लिखा कि आपको सफलता ही सफलता मिले. दूसरे ने यादें ताज़ा करते हुए कहा कि मेरे पिताजी भी ऐसे ही ऑटो चलाते थे… आपकी बहुत याद आती है, पापा.. किसी ने लिखा कि एक शख्स अपने परिवार के लिए क्या कुछ नहीं कर सकता. वहीं कई यूज़र्स ने दिल वाले इमोजी और ‘सुपर डैड’ लिखकर अपनी फीलिंग्स जताईं.

Viral Video: कार मालिक ने फ्लोर मैट हटाकर लगवा दीं टाइल्स, अजीब जुगाड़ देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग

हर किसी ने इस पिता के जज़्बे और समर्पण को सलाम किया.
यह वीडियो सिर्फ़ एक ऑटो ड्राइवर का संघर्ष नहीं दिखाता, बल्कि हर उस पिता की झलक है जो अपने बच्चों के लिए हर कठिनाई का सामना करता है.
कभी धूप-बारिश में, कभी पेट की भूख को दबाकर… लेकिन बच्चों के लिए हमेशा मजबूती से खड़ा रहता है.

बेंगलुरु की इन भीड़ भरी सड़कों पर भागता यह ऑटो, असल में मजबूरी और ममता दोनों का प्रतीक बन गया. इस ड्राइवर ने दुनिया को यह दिखा दिया कि पिता का प्यार भी मां की तरह गहरा और नि:स्वार्थ होता है. वह पिता, जो थकता नहीं… हारता नहीं… क्योंकि उसे पता है कि उसकी गोद में बैठा नन्हा बच्चा ही उसकी सबसे बड़ी ताक़त है.

Scroll to Top