new year rashifal 2026

New Year Rashifal: गुरु बृहस्पति बने 2026 के राजा, इन राशियों के लिए आएगा सबसे बड़ा गोल्डन पीरियड

New Year 2026 Rashifal: नया साल 2026 अब बस कुछ ही दिनों की दूरी पर है और इसके साथ ही ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. ज्योतिष के मुताबिक वर्ष 2025 में जहां मंगल ग्रह राजा की भूमिका में थे, वहीं आने वाले नए साल 2026 में ग्रहों का मंत्रिमंडल बदल जाएगा. इस बार देवगुरु बृहस्पति को नए वर्ष का राजा नियुक्त माना जा रहा है, जबकि मंगल मंत्री की भूमिका निभाएंगे.
ज्योतिष विशेषज्ञों का कहना है कि गुरु बृहस्पति का राजा बनना तीन राशियों के लिए बेहद शुभ संकेत लेकर आ रहा है. इनमें दो राशियां — धनु और मीन — सीधे तौर पर लाभ पाने वाली हैं, क्योंकि इन दोनों राशियों के स्वामी स्वयं बृहस्पति ही हैं. इसलिए नए साल में इनके जीवन में बड़ा आर्थिक और सकारात्मक परिवर्तन दिखाई दे सकता है.

धनु राशि
साल 2026 की शुरुआत से ही बृहस्पति के राजा बनने का सीधा लाभ धनु राशि के जातकों को मिलने की संभावना है. आपकी वित्तीय स्थिति पूरे वर्ष मजबूत बनी रह सकती है. धन मामलों में स्थिरता आएगी. खर्चों में कमी से बचत बढ़ेगी. किसी पुराने निवेश से बड़ा लाभ मिलने के योग हैं.

पैतृक संपत्ति से भी फायदा संभव.
परिवार में शुभ आयोजन होने के संकेत.
संतान पक्ष से शुभ समाचार.
अविवाहित जातकों को विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं.
सेहत के मामले में राहत और बीमारियों से बचाव के संकेत.

मीन राशि
बृहस्पति के स्वामीत्व वाली मीन राशि के लिए भी यह नया साल बेहद शुभ फल देने वाला माना जा रहा है. इस वर्ष आर्थिक रूप से कई नए अवसर मिल सकते हैं. आय के नए स्रोत उत्पन्न होंगे. ठप या धीमे पड़े व्यवसाय में तेजी आएगी. नए काम/स्टार्टअप शुरू करने के लिए अनुकूल समय है.

Gajkesari Rajyog: 2026 का सबसे शक्तिशाली राजयोग, इन राशियों पर बरसेगा धन, सम्मान और तरक्की!

महंगी खरीदारी के बाद भी धन संचय मजबूत रहेगा.
नौकरीपेशा लोगों को वरिष्ठ अधिकारियों से सराहना मिलेगी.
कार्यस्थल पर सम्मान बढ़ेगा.
जीवन में खुशी, शांति और संतुलन का अनुभव.
लंबे समय से बीमार चल रहे लोगों को स्वास्थ्य में सुधार.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Scroll to Top