dreams meaning

सपने में चाचा को देखना है बहुत अशुभ, जानें अन्य रिश्तेदारों के दिखने का क्या होता है मतलब

Swapna Shastra : हर इंसान सोते समय सपने जरूर देखता है. किसी को कुछ सपने याद रहते हैं तो कुछ भूल जाते हैं. जब इंसान सुबह उठता है तो उसे लगता है कि वह एक अलग ही दुनिया में जी रहा था. कई बार सपनों में वह अपने रिश्तेदारों को देखता है तो कई बार अपने दोस्तों को.

स्वप्न शास्त्र की लाल किताब के मुताबिक, हर सपने का अलग मतलब होता है. कुछ सपने बहुत शुभ होते हैं तो कुछ सपने जिंदगी में आने वाली मुसीबतों के बारे में भी बताते हैं. जी हां, इंसान जो सपने देखता है, उसका कहीं ना कहीं वास्ता उसकी असल जिंदगी से जुड़ा होता है. आप सपने में कब क्या देखते हैं, यह कई बार आपकी तरक्की को भी दर्शाता है.

जानिए शुक्र ग्रह से जुड़े दोष दूर करने के आसान उपाय, घर में आएगी सुख-समृद्धि

स्वप्न शास्त्र में कहा गया है कि सुबह के समय देखे गए सपने सच हो जाते हैं. कई बार कुछ सपने बड़ी खुशियों का संकेत देते हैं. जब इंसान अपने रिश्तेदारों को सपने में देखता है तो जानना चाहता है कि आखिर इसका मतलब क्या होता है तो चलिए हम आपको स्वप्न शास्त्र की लाल किताब के मुताबिक बताते हैं कि सपने में किस रिश्तेदार के दिखने का क्या मतलब होता है-

सपने में मां को देखना
अगर कोई शख्स सपने में अपनी मां को देखता है तो यह बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं इससे उसकी किस्मत चमकने वाली है. उसको आने वाले समय में कोई बहुत ही अच्छी खबर मिलने वाली है.

पर्स से तुरंत निकाल फेंके ये चीजें, अनजाने में आप खुद को कर रहे हैं कंगाल!

सपने में पति को देखना
सपने में किसी महिला के द्वारा अपने पति को देखना काफी अच्छा माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि सपने में अगर किसी महिला को उसका पति दिखाई देता है तो उसकी जिंदगी खुशियों से भरने वाली होती है.

सपने में दादा-दादी, नाना-नानी को देखना
अक्सर लोग अपने सपने में अपने दादा-दादी या फिर नाना नानी को देखते हैं. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, यह भी एक अच्छा सपना होता है. कहते हैं अपने नाना नानी या फिर दादा दादी को सपने में देखने वाले शख्स को उसकी जिंदगी में अच्छे और बड़े काम के अवसर मिलने होते हैं. अगर यह लोग सपने में आपको किसी बात को लेकर डांट रहे होते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपकी जिंदगी में धैर्य और शांति की कमी है.

सपने में दिख जाएं ये 5 चीजें तो चारों ओर से मिलती हैं गुड न्यूज, महादेव बरसाते हैं कृपा ही कृपा

बचपन के दोस्त को सपने में देखना
बचपन के दोस्त को सपने में देखने का मतलब है कि आपकी जिंदगी में सुख और शांति मिलने वाली है. इसके साथ ही आपके ऊपर धन की बारिश ठीक हो सकती हैय

सपने में मामा का दिखना
सपने में मामा को देखना बहुत अच्छा नहीं माना जाता है. कहते हैं कि अगर आप सपने में मामा से डरते हैं तो इसका मतलब है कि आपकी जिंदगी में प्यार और शांति की कमी है.

Vastu Tips: अगर आपके घर में भी है छिपकली तो चमकेगी किस्मत, मिल सकती है यह खुशखबरी!

चाचा को सपने में देखने का मतलब
अगर आपके सपने में आपके चाचा जी यानी पिता के भाई नजर आ रहे हैं और आप उनके साथ किसी फंक्शन में जाते हैं तो समझ जाइए कि जल्द ही आपको कोई बुरी खबर मिलने वाली है. आपको कोई शोक समाचार मिलने वाला है.

किसी गुजरे इंसान को सपने में देखना
अगर कोई इंसान इस दुनिया में नहीं है और वह बार-बार आपको सपने में नजर आता है और वह कुछ कहता नहीं है तो समझ जाइए कि वह कुछ आपसे कहना चाहता है. वह अभी तक अतृप्त है.

सपने में बुआ को देखना
सपने में बुआ को देखने का मतलब होता है कि आपको जिंदगी में नए अवसर मिलने वाले हैं. अगर आप अपने काम को फोकस से करते हैं तो जल्दी आपको उसमें सफलता मिलेगी. सपने में बुआ को देखना काफी शुभ माना गया है.

ये हैं कुंडली में कालसर्प दोष के लक्षण, समय रहते कर लें उपाय

सपने में भाई को देखना
अगर आपके सपने में आप अपने भाई को देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि आप के नए फ्रेंड बन सकते हैं.

लाल साड़ी में महिला को देखना
अगर आपके सपने में कोई महिला लाल साड़ी में नजर आती है तो इसका मतलब होता है कि आपके घर में जल्द ही धन का आगमन होने वाला है. आपको धन लाभ होने वाला है. आर्थिक तंगी दूर होने वाली है.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Scroll to Top