jaya kishori life secrets bageshwar dham

वायरल हुईं कथावाचक जया किशोरी की जिंदगी की सीक्रेट बातें, अब तक हर कोई था अंजान!

Jaya Kishori News: देश की मशहूर स्पीकर और कथावाचक जया किशोरी आजकल बागेश्वर धाम सरकार यानी कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ शादी की अफवाहों को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. एक तरफ जहां इनकी इतनी कम उम्र में कामयाबी हासिल करने के चर्चे हैं, वहीं दूसरी ओर खूबसूरती के चर्चे भी कम नहीं है. आजकल हर कोई जया किशोरी के बारे में जानना चाहता है.

लोग जानना चाहते हैं कि इतनी कम उम्र में उन्होंने इतनी बड़ी उपलब्धि कैसे हासिल की. उनकी कमाई जानकर लोगों के तो होश ही उड़ जाते हैं. जया किशोरी को देखकर जहां कई लोगों ने अपनी सोच भक्ति की तरफ कर ली है, वहीं, कुछ लोग उनके बारे में कई अन्य जानकारियां भी खंगाल रहे हैं तो चलिए आज हम आपको जया किशोरी के बारे में ऐसी बातें बताते हैं, जिनके बारे में शायद ही आपने सुना होगा.

jaya kishori life secrets bageshwar dham

जया किशोरी का असली नाम कुछ और है
अगर आपको लगता है कि जया किशोरी का नाम जया किशोरी है तो आप गलत हैं. जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है. उन्हें लोग आधुनिक युग की मीरा भी कहते हैं. जया किशोरी बेहद आध्यात्मिक हैं और भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में हमेशा शराब और रहती हैं. कई लोग तो उनकी तुलना मीराबाई से भी करते हैं. जानकारी के मुताबिक, जया किशोरी ने अपना प्रारंभिक उपदेश पंडित गोविंद राम मिश्र से प्राप्त किया था. जया किशोरी हमेशा ही कृष्ण कन्हैया की भक्ति में लीन रहती हैं. जया की भगवान के प्रति इतनी अधिक भक्ति देखकर उनके गुरु पंडित गोविंद राम मिश्र ने उन्हें किशोरी जी की उपाधि दी थी. इसके बाद से ही उनका नाम पूरे देश दुनिया में जया किशोरी के नाम से प्रसिद्ध हो गया.

jaya kishori life secrets bageshwar dham

राजस्थान से ताल्लुक रखता है इनका परिवार
जानकारी के मुताबिक, जया किशोरी गौड़ ब्राह्मण है. उनका परिवार राजस्थान के झुंझुनू से ताल्लुक रखता है. उनका पूरा परिवार काफी समय पहले कोलकाता शिफ्ट हो गया था. इनका जन्म 13 जुलाई 1995 को हुआ था. जया किशोरी कोलकाता में ही पढ़ी लिखी हैं. मशहूर कथावाचक जया किशोरी ने अभी तक शादी नहीं की है. जया किशोरी के परिवार में उनके पिता शिव शंकर उनकी मां सोनिया और छोटी बहन चेतना शर्मा है.

कहां से हुई है इनकी पढ़ाई
जया किशोरी की प्रारंभिक पढ़ाई महादेवी बिरला वर्ल्ड अकैडमी से हुई थी. श्री शिक्षायतन कॉलेज से उनकी आगे की पढ़ाई पूरी हुई. इसके बाद एक ओपन यूनिवर्सिटी से इन्होंने बीकॉम किया है.

jaya kishori life secrets bageshwar dham

बचपन से हैं श्रीकृष्ण की भक्त
बताया जाता है कि जया किशोरी को बचपन से ही भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में रमने का शौक था. बचपन से ही भगवान के गाने और भजनों को सुनते आ रही थी. 7 साल की उम्र में उन्होंने कोलकाता के बसंत महोत्सव कार्यक्रम में एक गाना गाया था. वह 10 साल की उम्र में उन्होंने अकेले सुंदरकांड का भी पाठ किया था.

किससे शादी करेंगी जया किशोरी
जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर किसी से भी कोई चर्चा नहीं की है. कई लोग मानते हैं कि वह बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से शादी करेंगी लेकिन आपको बता दें कि जया किशोरी भगवान श्री कृष्ण को अपना पहला प्यार मानती हैं और वह उन्हीं की परम भक्त हैं.

jaya kishori life secrets bageshwar dham

शादी के लिए यह है जया किशोरी की शर्त
अपनी शादी को लेकर जया किशोरी ने एक शर्त रख रखी है. जया किशोरी का कहना है कि उसी शख्स से शादी करेंगी जो कि कोलकाता में बसा हो. अगर उनकी शादी कहीं और होती भी है तो वह अपने माता-पिता को साथ लेकर शिफ्ट होंगी. इसकी वजह उनका उनके घर से बेहद लगाव माना जा रहा है.

jaya kishori life secrets bageshwar dham

होती है खूब कमाई
मीडिया मैं चल रही खबरों के मुताबिक, जया किशोरी श्रीमद्भागवत के वचन और नानी बाई का मायरा के लिए करीब साढ़े 9 लाख रुपये फीस लेती हैं, जिसका का एक बड़ा हिस्सा नारायण सेवा संस्थान को भी जाता है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि वह बिजी शेड्यूल के चलते दिव्यांगों की सेवा नहीं कर पाती हैं. इस कारण वह उनकी आर्थिक मदद करना पसंद करती हैं. आपको बता दें कि जया किशोरी की मोटी तगड़ी कमाई उनके यूट्यूब वीडियोज, एल्बम से भी होती है. जया किशोरी करीब डेढ़ से 2 करोड़ की मालकिन है.

3 thoughts on “वायरल हुईं कथावाचक जया किशोरी की जिंदगी की सीक्रेट बातें, अब तक हर कोई था अंजान!”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top