amarbel ke fayde

पेड़ों पर लटकी ‘मैगी’ अमरबेल है इतनी बीमारियों का इलाज, दवा से ज्यादा असरदार

Amar Bail Plant Benefits: कई बार अपने अपने घर के आस-पास या किसी पार्क में मौजूद पेड़ों के ऊपर पीले रंग की घास (अमरबेल) देखी होगी. जी हां, लोग इसे बेकार समझते हैं. अलग-अलग तरीकों के पेड़ों पर पीले रंग की मैगी तरीके एक चीज दिखाई देती है. इसके फायदे तमाम लोगों को पता ही नहीं है. दरअसल पेड़ों के ऊपर पीले रंग की मैगी के जैसी दिखने वाली यह चीज कुछ और नहीं बल्कि अमरबेल होती है.

अमरेबेल कई तरह के औषधीय गुणों से भरपूर होती है और यह सेहत को तगड़े फायदे पहुंचाती है. अमरबेल सेहत को कई बीमारियों से भी छुटकारा दिलाने में हमारी मदद करती है. इसके बारे में खुद पतंजलि के आचार्य श्री बालकृष्ण जी ने इसके फायदे गिनाए हैं.

हीमोग्लोबिन खत्म करे
बहुत ही कम लोगों को पता है कि पेड़ों पर मौजूद अमरबेल में विटामिन सी, आयरन, कैल्शियम जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. यह शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करने में मदद करते हैं. जिन लोगों में खून की कमी होती है, उन्हें अमरबेल का सेवन करना चाहिए.

ये 6 लोग गलती से न खाएं पालक, जहर की तरह करेगी असर!

मुंह के छाले ठीक करे
अमरबेल में कई तरह के एंटी इन्फ्लेमेटरी एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. यह मुंह के छालों को दूर करने में सहायता करते हैं. इसके लिए अमरबेल के पत्तों को पीसकर उसका पेस्ट छालों पर लगाना चाहिए. इससे काफी आराम मिलता है.

कोलेस्ट्रॉल को कम करे
शरीर में बड़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने में अमरबेल काफी मददगार मानी जाती है. इसके साथ यह दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को भी कम करती है और दिल की सेहत को दुरुस्त रखती है. कोलेस्ट्रॉल के रोगियों को नियमित रूप से अमरबेल के पत्तों का सेवन करना चाहिए.

शराब के अलावा ये 5 घरेलू चीजें हैं लिवर की दुश्मन, अभी से कर लें कंट्रोल

बालों को बनाए स्वस्थ
बालों से जुड़ी कोई दिक्कतों से छुटकारा दिलाने में अमरबेल का पेस्ट काफी लाभदायक होता है. इससे बालों में रूसी तो खत्म होती ही है, बाल झड़ना भी कम हो जाते हैं. इसके साथ ही बालों की ग्रोथ भी तेजी से होती है. अमरबेल का तेल बालों के लिए रामबाण माना जाता है.

शुगर लेवल घटाए
मैगी की तरह दिखने वाली अमरबेल डायबिटीज के रोगियों के लिए किसी दवा से कम नहीं है. अमरबेल के बीज का रोज 5 ग्राम चूर्ण सेवन करने से शुगर लेवल काफी हद तक कम होता है.

दूध की इस ट्रिक से छूमंतर हो जाएंगे डार्क सर्कल्स

स्किन दिक्कतें करे दूर
अगर किसी को खुजली की दिक्कत रहती है तो उसे अमरबेल के पत्तों का पेस्ट बनाकर स्किन पर लगाना चाहिए. इससे काफी आराम मिलता है.

कब्ज और पाचन में मिले आराम
कब्ज की दिक्कत को दूर करने में अमरबेल का रस अमृत मान जाता है. इससे पाचन से जुड़ी कई दिक्कतें दूर होती है और लिवर के लिए भी अच्छा होता है.

भूलकर भी स्किन पर न लगाएं ये मसाले, बर्बाद हो सकता है चेहरा

अब अगर आपको कहीं पर भी अपने घर के आसपास अमरबेल नजर आती है तो आप इन बीमारियों को बिना पैसों को खर्च किए अपने शरीर से दूर भगा सकते हैं.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top