Recyling business

Business Idea: कबाड़ से होगी तगड़ी कमाई, कम पैसे में ऐसे करें शुरू

Business Idea: आजकल महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि लोगों का केवल एक नौकरी से गुजारा नहीं हो पा रहा है. ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह अपना बिजनेस शुरू करें ताकि उसे कम समय में तगड़ा मुनाफा हो. अगर आप भी बिजनेस आइडिया ढूंढ रहे हैं तो आज आपको एक दमदार बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे बहुत ही कम समय में आपकी तगड़ी कमाई शुरू हो सकती है खास बात तो यह है कि इसमें आपको केवल 10000 से 15000 रुपए ही लगते हैं और फिर आपको हर महीने लाखों रुपये की मोटी रकम मिलना शुरू हो जाएगी.

अगर कोई फेस्टिवल सीजन आता है तो इस बिजनेस में कमाई और भी बढ़ सकती है अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन सा बिजनेस है जिसमें केवल 10000- ₹15000 लगा करके लाखों कमाई जा सकते हैं. यह बिजनेस है वेस्ट मटेरियल (Recyling business) यानी कि कबाड़ के बिजनेस के बारे में. उससे भी ज्यादा खास बात यह है कि इस घर से ही शुरू किया जा सकता है. आजकल मार्केट में कबाड़ के बिजनेस की काफी डिमांड बढ़ गई है. इससे कई लोग तगड़ी कमाई भी कर रहे हैं लेकिन यह बिजनेस कैसे शुरू करना है, कैसे चलाना है, इसके बारे में आपको बताते हैं.

Business Idea: कम लागत में तगड़ा मुनाफा दे रही नींबू की खेती, जानें उन्नत किस्में और बुवाई का सही समय

कबाड़ से बिजनेस का आईडिया बेहद बड़े दायरे का है. जानकारी के मुताबिक, दुनिया भर में दो अरब टन से ज्यादा कचरा हर साल जनरेट होता है. भारत में यह करीब 27.7 करोड़ टन से ज्यादा जनरेट होता है. कचरे को मैनेज करना बहुत ही मुश्किल काम है लेकिन अब लोग इसे घर की सजावट के सामान, पेंटिंग, ज्वेलरी आदि चीजों को तैयार करके लाखों रुपए कमा रहे हैं.

कैसे शुरू करें कबाड़ का बिजनेस
कबाड़ के बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने घर के आस-पास लोगों के घरों से बेकार सामान को इकट्ठा करना शुरू करना होगा.

कुछ लोग यह सामान नगर निगम से भी लेते हैं तो वहीं कुछ लोग अपने कस्टमर बना लेते हैं जो कि उन्हें वेस्ट मटेरियल उपलब्ध करवाते हैं. कुछ लोग इसे दुकानों से भी खरीदते हैं.

इसके बाद आपको सभी कबाड़ के सामान की अच्छी तरीके से सफाई करनी है और उन्हें अलग-अलग डिजाइनिंग और कलर में बदलना होगा.

Business Idea: खाली छत या जमीन भी उगल सकती है लाखों, इस आइडिया से हर महीने करेंगे तगड़ी कमाई

बता दें कि जो खबर देखने में बेकार लगता है, उससे काफी कुछ बनाया जा सकता है. जैसे कि पुराने टायर से सीटिंग चेयर बनाई जाती है. बता दें कि अमेजॉन पर इस चेयर की कीमत ₹700 के आसपास है. इसके अलावा वेस्ट मटेरियल से ग्लास, कंघी, कैटल, वुडन क्राफ्ट के साथ-साथ बाकी होम डेकोरेशन के सामान भी बनाये जा सकते हैं.

वेस्ट मटेरियल का सामान बनाने के बाद आखिर में इसके मार्केटिंग का काम शुरू होता है. लोग अपने कबाड़ से तैयार किए गए सामान को फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों (E Commerce Company Amazon and Flipkart) पर भी बेचते हैं. कुछ लोग इसे ऑनलाइन तो कुछ लोग इसे ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफार्म पर बेचते हैं. इससे लोगों को अच्छी खासी कमाई हो जाती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top